युवा कवयित्री हिना कौसर गोरखपुरी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कवि एवं गीतकार गजेंद्र प्रियांशु द्वारा सम्मानित

Uncategorized


हरि न्यूज
लखनऊ।कल बाराबंकी की पावन धरा पर ओज के कवि और सुप्रसिद्ध संचालक संजय शर्मा एवं आयोजिका सुधा सिंह द्वारा दिव्योत्सव अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में
विशेष रूप से संजय शर्मा एवं सुधा सिंह के संयुक्त रूप से की गई महीनों की अथक परिश्रम और मेहनत के कारण यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हो पाया। मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सुप्रसिद्ध कवि एवं गीतकार प्रियांशु गजेंद्र ने कवि सम्मेलन का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। आयोजक संजय शर्मा एवं सुधा सिंह ने मुख्यातिथि प्रियांशु गजेंद्र को पुष्प दे कर एवं माल्यार्पण, और शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सभी कवियों एवं कवयित्रीगण ने अपने अपने काव्य पाठ किए जिसमें हिना कौसर गोरखपुरी ने अपनी शायरी और ग़ज़लों से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।मुख्य अतिथि गजेंद्र प्रियांशु एवं सभी लोगों ने अपना ढेर सारा आशीर्वाद देकर हिना कौशर का हौंसला अफजाई की। काव्य पाठ करने के बाद मुख्यातिथि प्रियांशु गजेंद्र ने हिना कौसर को कवि सम्मलेन का प्रमाण पत्र,स्मृति चिन्ह और पुस्तक देकर  सम्मानित किया और ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।मीडिया से बात करते हुए हिना कौसर ने बताया कि ये हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि जिनको हम हमेशा टीवी चैनल एवं सोशल मीडिया के माध्यम से देखते, सुनते थे आज उन्हीं उनका स्वागत करना,उनके सामने मंच पर काव्य पाठ करना और प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह मिलना बड़ी बात है ।
अंत में हिना कौसर ने हृदय से मुख्यातिथि प्रियांशु गजेंद्र का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित  किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *