प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने दिया मेला अधिकारी को ज्ञापन

उत्तराखंड हरिद्वार

निर्माण कार्यो से पूर्व व्यापारियो से विचार विमर्श किया जाए-डा.विशाल गर्ग

हरि न्यूज
हरिद्वार, 17 नवम्बर। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने जिला अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग के संयोजन में मेला अधिकारी सोनिका को ज्ञापन प्रेषित कर समस्याओं के समाधान की मांग की। जिला अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने कहा कि कुंभ मेले से पूर्व प्रशासन द्वारा विकास की योजनाएं संचालित की जाती हैं। सौंदर्यकरण के कार्य भी मेला प्रशासन द्वारा प्रस्तावित हैं। लेकिन व्यापारियों में कॉरिडोर को लेकर भ्रांतियां बनी हुई हैं। इसलिए निर्माण कार्यों से पूर्व व्यापारियों से भी विचार विमर्श किया जाना चाहिए। जिससे व्यापार प्रभावित न हो और सौंदर्यकरण के काम भी हो सकें। व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखा जाए। जिससे विरोधाभास की स्थिति उत्पन्न ना हो

जिलाध्यक्ष डॉ विशाल गर्ग एवं प्रदेश उपाध्यक्ष जिला प्रभारी शिवकुमार कश्यप  ने संयुक्त रूप से कहा कि वाहन पार्किंग, पेयजल, शौचालय, सफाई व्यवस्था के अलावा कुंभ मेले में आवंटित होने वाली दुकानों का लाभ स्थानीय व्यापारियों को भी मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि गौरवशाली कुंभ को विश्व स्तर पर अधिक व्यवस्थित, सुरक्षित व आधुनिक रूप में प्रस्तुत करने का भी प्रयास किया जाए। व्यापारी भी कुंभ मेला व लक्खी स्नान पर्वों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारी हमेशा प्रशासन का सहयोग करते हैं। लेकिन अतिक्रमण के नाम पर कई बार विरोधाभास की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिसके समाधान के लिए भी चर्चा होनी चाहिए। जिससे धार्मिक आयोजन में किसी भी प्रकार की अड़चन पैदा ना हो और कुंभ मेला भव्य व दिव्य रूप से सकुशल संपन्न हो। मेला अधिकारी ने सोनिका ने व्यापारियों को समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में शिवकुमार कश्यप, मयंकमूर्ति भट्ट, योगेश भारद्वाज, आदेश मारवाड़ी, प्रवीण शर्मा, विमल सक्सेना, अनुज गुप्ता, मनोज सिरोही आदि व्यापारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *