सेवा कुंभ समाज में सजगता,संवेदना और संगठन की शक्ति को बढ़ाता है:आनंद हरबोला

उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज

हरिद्वार।विश्व हिन्दू परिषद उत्तराखण्ड के सेवा विभाग द्वारा संचालित व्यापक सेवा कार्यों के अंतर्गत आयोजित भव्य सेवा कुंभ का समापन आज संत-महात्माओं एवं विशिष्ट अतिथियों के पावन सान्निध्य में पूर्ण विधि-विधान के साथ सम्पन्न हुआ। यह सेवा कुंभ केवल एक कार्यक्रम नहीं वरन समाज के सर्वांगीण उत्थान तथा राष्ट्र-निर्माण के संकल्प का सशक्त उद्घोष बनकर सामने आया। विहिप के सेवा विभाग द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलम्बन, संस्कार एवं समरसता के क्षेत्र में चलाए जा रहे कार्यक्रमों ने हजारों परिवारों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन की आधारशिला रखी है। समाज के अभावग्रस्त,पिछड़े व उपेक्षित वर्गों तक सेवा पहुँचाकर विहिप ने यह सिद्ध किया है कि सेवा मात्र तात्कालिक समाधान नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर और सक्षम समाज की संरचना है।सेवा कुंभ में हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने संबोधन में कहा विश्व हिन्दू परिषद जिन संस्कार-दीपों को प्रज्वलित कर समाज के अंधकार को दूर कर रही है, वह केवल सेवा-कार्य नहीं, बल्कि भारत के भविष्य का आधार तैयार करने वाला राष्ट्रीय आन्दोलन है। उत्तराखण्ड में सेवा कार्यों की यह गति आने वाले वर्षों में समाज-परिवर्तन की निर्णायक धुरी बनेगी।
आनंद हरबोला केंद्रीय सहमंत्री एवं केंद्रीय सहसेवा प्रमुख, विश्व हिन्दू परिषद, ने अपने विचार रखते हुए कहा विश्व हिन्दू परिषद का सेवा मॉडल उत्तराखण्ड में नहीं, पूरे राष्ट्र के लिए अनुकरणीय है। सेवा कुंभ समाज में सजगता, संवेदना और संगठन की शक्ति को बढ़ाता है। हमारा उद्देश्य सबल समाज, संस्कारित समाज और समरस राष्ट्र यथार्थ रूप में साकार हो रहा है।
अजय कुमार, प्रांत संगठन मंत्री, विश्व हिन्दू परिषद उत्तराखण्ड, ने कहा सेवा कुंभ समाज-सेवकों के लिए ऊर्जा, प्रशिक्षण और मार्गदर्शन का जीवंत मंच है। विहिप आत्मनिर्भरता और स्वावलम्बन आधारित समाज की स्थापना की दिशा में सतत कार्य कर रही है। हमारे प्रशिक्षण केंद्र और स्वावलम्बन परियोजनाएँ हजारों जीवन का भविष्य बदल रही हैं।
सिमरनजीत कौर, न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार ने परिषद के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा विहिप के सेवा कार्य न केवल समाज को सशक्त कर रहे हैं बल्कि विधिक जागरूकता एवं समाजिक न्याय जैसे संवेदनशील विषयों में भी सकारात्मक परिवर्तन ला रहे हैं। सेवा विभाग का यह योगदान समाज को सुरक्षित, शिक्षित एवं जागरूक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
परमपूज्य गंगादास महाराज ने आशीर्वचन देते हुए कहा सेवा परम् धर्म है। विश्व हिन्दू परिषद का यह सेवा कुंभ देवभूमि उत्तराखण्ड की उदात्त परंपरा को आगे बढ़ाने वाला आध्यात्मिक और सामाजिक संगम है। जहाँ सेवा और संस्कार मिलते हैं, वहीं राष्ट्र का निर्माण होता है। विहिप का यह कार्य मानवता की सच्ची साधना है।
विश्व हिन्दू परिषद उत्तराखण्ड के सेवा विभाग द्वारा आयोजित सेवा कुंभ के समापन अवसर पर प्रमुख रुप से राधेश्याम द्विवेदी क्षेत्र सेवा प्रमुख, रविदेव आनंद प्रांत अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद उत्तराखण्ड, भारत गगन अग्रवाल विश्व हिन्दू परिषद, प्रदीप मिश्रा प्रबंधक वात्सल्य वाटिका, अनिल भारतीय प्रांत सेवा प्रमुख, बलराम कपूर जिला अध्यक्ष विहिप हरिद्वार, संजीव गुप्ता प्रमुख उद्योगपति, दीपक धीमान, संजीव धीमान, दीपक तालियान आदि के साथ अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *