
साकेतवासी महामंडलेश्वर डॉ रामकुमार दास महाराज को संतो महंतो महामण्डलेश्वरों ने अर्पित की श्रद्धांजलि

हरि न्यूज
हरिद्वार।उत्तरी हरिद्वार की प्रख्यात धार्मिक संस्था श्री अयोध्या धाम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी 1008 महामंडलेश्वर स्वामी गंगेश्वरानंद दास महाराज के सानिध्य में साकेतवासी डॉ रामकुमार दास महाराज की चतुर्थ पुण्यतिथि धूमधाम हर्षोल्लास से मनाई गई।श्री अयोध्या धाम आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी गंगेश्वरानन्द महाराज की अध्यक्षता एवं महंत रविदेव शास्त्री महाराज के संचालन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में संतो महंतो महामण्डलेश्वरों ने साकेतवासी डॉ रामकुमार दास महाराज को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर श्री अयोध्या धाम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी गंगेश्वरानंद दास महाराज ने साकेतवासी ने कहा कि ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर डॉ रामकुमार दास महाराज का समूचा जीवन गौ गंगा गीता और भगवान श्रीराम को समर्पित था, उन्होंने जीवन पर्यंत समाज में सनातन धर्म संस्कृति की अलख जगाई और सनातन प्रेमियों को जागरूक करने का काम किया।

इस अवसर पर महामंडलेश्वर चिदविलाशानंद सरस्वती एवं महामंडलेश्वर अनंतानंद महाराज संयुक्त रूप से कहा कि ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर डॉ रामकुमार दास महाराज त्याग तपस्या की प्रतिमूर्ति थे उन्होंने जीवन भर समाज को भगवान श्री राम के मार्ग पर चलने की राह दिखाकर धर्म का पाठ पढ़ाया।श्रद्धांजलि सभा में पधारे संतो महंतो महामण्डलेश्वरों का श्री अयोध्या धाम के महंत राजकुमार दास,महंत गणेश दास ,कथा व्यास आचार्य अरुण शुक्ला ने माल्यार्पण एवं शॉल ओढाकर स्वागत किया।

श्रद्धांजलि सभा में साकेतवासी डॉ रामकुमार दास महाराज को महामंडलेश्वर श्याम दास,महामंडलेश्वर विष्णुदास, महामंडलेश्वर बाबा हठयोगी,महंत सूरजदास,महामंडलेश्वर सूर्यदेव महाराज, महामंडलेश्वर चिदविलाशानंद सरस्वती,महामंडलेश्वर हरिवल्लभ शास्त्री महाराज,महंत महामंडलेश्वर शिवशंकर गिरि, महामंडलेश्वर ईश्वर दास,महामंडलेश्वर जय स्वरूप,डा हरिहरानंद,महंत ओमप्रकाश शास्त्री महाराज,श्रीमहंत दुर्गादास महाराज ,श्रीमहंत प्रेमदास महाराज, श्रीमहंत रघुवीर दास जी महाराज,महामंडलेश्वर अनंतानंद (राम जी) महाराज ,महंत राजेन्द्र दास,महंत किशन दास,महंत ऋषिश्वरान्द महाराज,महंत भूपेन्द्र गिरि जी ,महंत विवेकानंद महाराज,महंत जयानंद,महंत केशवानंद,महंत दिनेश दास,पार्षद महंत महावीर वशिष्ठ ,व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष डॉ विशाल गर्ग, उत्तराखंड सरकार के राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि,क्षेत्रीय पार्षद सूर्यकांत शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी मयंक मूर्ति भट्ट, कपिल शर्मा जौनसारी,रितेश समाजसेवी, श्याम मोहन, कर्ण पंडित,सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं भक्तों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
