
हरि न्यूज
हरिद्वार। सिडकुल स्थित क्रिएटिव इंडस्ट्रीज व शिव शक्ति सेवा समिति द्वारा क्रिएटिव इंडस्ट्रीज,सिडकुल में 16वा ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 451रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में मां गंगा ब्लड बैंक व हिमालयन हॉस्पिटल, जौलीग्रांट द्वारा 451 यूनिट ब्लड लिया गया।

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए विधायक आदेश चौहान ने कहा कि शिव शक्ति सेवा समिति पिछले 11 वर्षों से शिक्षा चिकित्सा और समाज सेवा के क्षेत्र में बड़ा योगदान कर रही है। शिव शक्ति सेवा समिति द्वारा समय समय पर बड़े स्तर पर रक्तदान शिविर आयोजित कर समाज सेवा की जा रही है।शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि हर इंसान को रक्तदान करना चाहिए,रक्त दान महादान है।

रक्तदान से जीवन बचता है।इस अवसर पर क्रिएटिव इंडस्ट्रीज के हेड राकेश त्यागी द्वारा रक्तदान शिविर की उत्तम व्यवस्था की गई। रक्तदान शिविर में समिति के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा,सदस्य राजेश पब्बन,ममता सैंगर,भोला सिंह,वीरेंद्र सिंह, नरेंद्र नेगी,पवन अग्रवाल, राजेश सैनी,क्रिएटिव ग्रुप से विपिन राजवंश,देवेंद्र राणा, भरत राजपुरोहित,अश्वनी, पवन,सौरभ ,प्रदीप, अश्विंदर, मुकेश शर्मा उपस्थित रहे।

