
हरि न्यूज
हरिद्वार।उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला में पार्षद सूर्यकांत शर्मा के आग्रह पर नगर विधायक मदन कौशिक एवं महापौर किरण जैसल ने ट्यूबवेल लगाने का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया।

उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला वार्ड नंबर तीन के पार्षद सूर्यकांत शर्मा ने नगर विधायक मदन कौशिक को उत्तरी हरिद्वार में पानी की समस्या से अवगत कराया जिसका संज्ञान लेते हुए नगर विधायक मदन कौशिक ने भूपतवाला की जनता को जल समस्या से निजात दिलाने हेतु 1.5 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले ट्यूबवेल लगने का आज नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। इस मौके पर नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि भूपतवाला की जन समस्याओं को पार्षद सूर्यकांत शर्मा के द्वारा अवगत कराया जा रहा जिसको समय रहते समाप्त करने का काम तेजी से किया जा रहा है,सूर्यकांत शर्मा ने अवगत कराया था कि क्षेत्र में पीने के पानी की बड़ी समस्या है क्षेत्र को ट्यूबवेल की बड़ी आवश्यकता है अब ट्यूबवेल के बनने से पीने के पानी की समस्या पूरी तरह समाप्त होगी और हर घर पीने का पानी सुलभता से पहुंचेगा। महापौर किरण जैसल एवं पार्षद सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि भूपतवाला क्षेत्र की समस्याओं का नगर विधायक मदन कौशिक के नेतृत्व में निराकरण कराया जा रहा है आज ट्यूबवेल का बनने का काम शुरू किया गया जल्द ही ट्यूबवेल से पानी घर घर पहुंचेगा।इस मौके पर समाजसेवी अमित गुप्ता, भाजपा मंडल महामंत्री दीशु ममगई जिला उपाध्यक्ष तरुण नैय्यर ,तीरथ भान सिंह,जनेश्वर त्यागी, अंबु राम प्रजापति, भागीरथ प्रजापति, रमेश शर्मा, रमेश गोस्वामी, राजा कश्यप, आदर्श पांडे, नीरज शर्मा, आशु कंडवाल, दिनेश सैनी, हरीश सैनी, अंकित शर्मा,राकेश सिंह, प्रमोद पाल, गौरव खन्ना, विकी राणा,संदीप गुप्ता, विष्णु उपाध्याय, पुष्कर उपाध्याय, करतार जय विशाल बूथ की अध्यक्ष गुड्डी अग्रवाल, पूनम गैरोला, अनीता पाल, नरेश पाल, अभिनव, धीरज, तरुण सैनी, प्रशांत पाल,दिवांशु राजा सैनी, अनूप पाल,सोनी पाल, सूरज सिंह, ब्रजेश उपाध्याय, विकास ठाकुर, हरिओम, प्रदीप शर्मा, महेश कुमार, राजू निषाद, सोनू निषाद मौजूद रहे।
