
हरि न्यूज
हरिद्वार 12 नवंबर। खड़खड़ी निवासी 68 वर्षीय सतीश कुमार भूटानी पुत्र स्वर्गीय भगतराम भूटानी का आज प्रातः आकस्मिक निधन हो गया। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार ने एक अनुकरणीय कदम उठाया। सुप्रयास कल्याण समिति के स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के सचिव डॉ. शिवम नारायण शर्मा की प्रेरणा से भाई ललित भूटानी ने नेत्रदान के लिए सहमति दी।
संस्था के महामंत्री डॉ. सत्य नारायण शर्मा और समीर चावला ने तत्परता दिखाते हुए एम्स अस्पताल ऋषिकेश के आई बैंक प्रभारी महिपाल चौहान को सूचित किया। उनकी टीम ने शव से दोनों नेत्रों के कॉर्निया को पूर्ण स्वस्थ अवस्था में सफलतापूर्वक प्राप्त कर लिया। ये कॉर्निया दो नेत्रहीन व्यक्तियों की आंखों में प्रत्यारोपित किए जाएंगे, जिससे उनके जीवन में रोशनी का संचार होगा।
सुप्रयास कल्याण समिति ने भूटानी परिवार के प्रति गहन शोक संवेदना व्यक्त की है। साथ ही, नेत्र विकलांगों को ज्योति दान करने के इस पुनीत कार्य के लिए परिवार का आभार जताया। संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि नेत्रदान मृत्यु के बाद भी जीवनदान का माध्यम है। यह घटना समाज में नेत्रदान जागरूकता फैलाने का संदेश देती है।
परिवार के इस निर्णय से प्रेरित होकर कई लोग आगे आएंगे। एम्स आई बैंक ने भी टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। नेत्रदान जैसे कार्य मानवता की सेवा का प्रतीक हैं।
