
हरि न्यूज
हरिद्वार।सीएसआर फंड के करोड़ों रुपए दिलाने के नाम पर एक ठग ग्रुप ने बाबा महाराज से लाखों रुपए ठगी करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।
खबर सूत्रों के हवाले से है कि धर्मनगरी हरिद्वार के उप नगरी ग्रामीण क्षेत्र में तेजी से विकसित हो रहे बाबाओं के क्षेत्र में निवास करने वाले एक चर्चित बाबा महाराज से कुछ लोगों ने सीएसआर फंड दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर डाली है, धर्मनगरी हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों में तेजी से चर्चाओं में आए एक ठीक ठाक चर्चित बाबा महाराज से देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और योग नगरी ऋषिकेश में निवास करने वाले कुछ लोगों ने ग्रुप बनाकर बाबा महाराज को अपनी बड़ी बड़ी गाड़ी,शूट बूट और बड़ी बड़ी बातों का रौब ग़ालिब कर बाबा महाराज को समाजसेवा के नाम पर एक बड़ी कंपनी से करोड़ों रुपए का सीएसआर फंड दिलाने का सजबाग दिखाकर लाखों रुपए की ठगी कर डाली है ,ठग ग्रुप की शर्तों को पूरा करने पर जब बाबा को कई महीनों तक सीएसआर फंड नहीं मिला तो बाबा महाराज के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई और अपने आप को ठगा सा महसूस करने लगा। सूत्रों के मुताबिक बाबा महाराज अब अपने मिलने वालों को आप बीती ठगी की घटना बताने लगा है ,सूत्रों के मुताबिक नाम न छापने की शर्त पर बाबा के एक मिलने वाले ने बाबा का नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कुछ महीनों पहले कुछ लोग देहरादून ओर ऋषिकेश से अपनी बड़ी बड़ी गाड़ियों से मिलने बाबा महाराज के पास आश्रम आए और बाबा महाराज की गौशाला ओर समाजसेवा की प्रोफाइल देखकर बोले कि आश्रम, गौशाला ओर समाजसेवा के प्रकल्पों को बढ़ाने के लिए आपकी आर्थिक मदद करने का विचार मन में आया है। आश्रम ट्रस्ट के सेवा प्रकल्पों को बढ़ाने के लिए आपको एक कंपनी का सीएसआर फंड दिलाया जाएगा जिससे आप ओर आगे बढ़कर समाजसेवा के प्रकल्पों को देशभर में बढ़ा सकेंगे।बाबा महाराज ठग ग्रुप की बड़ी बड़ी गाड़ी शूट बूट और बड़ी बड़ी बातों के झांसों में आ गए और ठग ग्रुप की शर्तों पर विश्वास करते हुए अपने जीवन की नेक कमाई लाखों रुपए ठग ग्रुप को जमा करा बैठे।सूत्रों के अनुसार बाबा महाराज ने ठग ग्रुप की शर्तों के अनुसार कई लाख रुपए सीएसआर फंड दिलाने के नाम पर दे दिए पर जब बाबा को सीएसआर फंड नहीं मिला तो बाबा ने अपने लाखों रुपए उक्त ठग ग्रुप से मांगने शुरू कर दिए तो बाबा महाराज को ठग ग्रुप से केवल आश्वाशन मिलने लगा ,जब बाबा महाराज को मिला आश्वाशन टूटता नजर आने लगा तो बाबा महाराज ने उक्त ठग ग्रुप के लोगों के घर के चक्कर लगाने शुरू कर दिए ओर फोन लगाते लगाते थक गए लेकिन ठग ग्रुप बाबा महाराज को ना तो सीएसआर फंड दिला पा रहा हैं ओर ना ही बाबा महाराज के दिए रुपए वापिस लौटा पा रहा हैं।गुस्से से लाल बाबा महाराज ने हार थक कर ठग ग्रुप को एक सप्ताह के भीतर रुपए वापिस करने का समय देकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की ठग ग्रुप को चेतावनी दे डाली है। अब देखना होगा कि ठग ग्रुप बाबा महाराज को रुपए लौटा पाएंगा या बाबा महाराज पुलिस को शिकायत दर्ज कराएंगे।

