देव संस्कृति विश्वविद्यालय में राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती का भव्य आयोजन

उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज
हरिद्वार 4 नवम्बर।देव संस्कृति विश्वविद्यालय में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के उपलक्ष्य में दो दिवसीय उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय स्तरीय एकल एवं समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति युवा आइकॉन डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।


कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने अपनी मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों से मंच को जीवंत बना दिया। इन प्रस्तुतियों में उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिली। युवा आइकॉन डॉ. पंड्या ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए निर्णायकों को युग साहित्य एवं गायत्री महामंत्र अंकित चादर भेंट कर सम्मानित किया।


राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखंड द्वारा राज्य के राजकीय, निजी महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों को विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन की जिम्मेदारी प्रदान की गई थी। एकल नृत्य प्रतियोगिता का समापन डॉ. देवेंद्र भसीन, उपाध्यक्ष, उच्च शिक्षा उन्नयन समिति की उपस्थिति में हुआ। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए और कहा कि नृत्य हमारी सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रखने का एक सशक्त माध्यम है।  समापन से पूर्व समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें राज्य के 16 विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों ने भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. ममता ड्यूडी नैथानी, उप निदेशक, उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखंड भी उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *