
हरि न्यूज
नांगल सोती।गत वर्षो के भाति इस वर्ष भी नांगल सोती के मोहल्ला जोशियन में माता रानी के भव्य जागरण का आयोजन किया गया। जोशी युवा जागरण कमेटी नांगल सोती के युवाओं के द्वारा माता रानी का जागरण कराया जाता है विगत कई वर्षों से यह परंपरा चली आ रही है।

इस जागरण को करने का मुख्य उद्देश्य है कि अपने ग्राम तथा मोहल्ले में शांति का वास रहे तथा ग्राम एवं मोहल्ले में खुशियां बनी रहे। इस जागरण को करने में मोहल्ला जोशियान के सभी युवाओं का योगदान रहता है तथा सामूहिक रूप से ही माता भगवती का जागरण कराया जाता है। जोशी युवा जागरण कमेटी के सदस्यों ने बताया कि इस विशाल जागरण को करने के लिए कई महीने पहले से सभी को तैयारी करनी पड़ती है तथा एक टीम बनाकर माता चंडी देवी से दिव्य ज्योति को लाया जाता है जिससे जागरण की मुख्य ज्योति स्थापित की जाती है। इस बार भी अतुल जोशी, अवनीश जोशी, रजनीश जोशी,नवीन, तरुण जोशी, अंकुर जोशी, अंकित जोशी, जतिन जोशी,राजा,प्रियांशु, कनिस,आयुष आदि हरिद्वार माता चंडी देवी मंदिर से दिव्य ज्योति लेकर आए हैं। विशाल जागरण में आशु म्यूजिकल ग्रुप नैहटोर के द्वारा माता के गीतों का गुणगान किया गया। जागरण में सचिन अलबेला, आशू भार्गव, संजू पागल ने सुंदर भजनों पर प्रस्तुति दी। रोहित झांकी वालों ने सुंदर-सुंदर झांकियां की प्रस्तुति दी। जोशी युवा जागरण कमेटी के द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया तथा व्यवस्थित रूप से बैठने के स्थान को सुनिश्चित किया गया। सभी श्रद्धालु गण माता रानी के गीतों पर भाव विभोर होकर भक्ति में आनंदित होकर खूब झूमें। अमन, सनी, वरुण, विमल, अभिषेक, लालू, नितिन, आकाश,अश्वनी,प्रियांशु, प्रशांत कुलदीप, रोहित, संदीप, अतुल सुधीर,सचिन, भीम, मुकुल, अंकित, रजनीश, रेशभ, अनिकेत आदि का विशेष सहयोग रहा।
