हरिद्वार ट्रैवल एसोसिएशन के चुनाव संपन्न कराने में शहर व्यापार मंडल ने निभाई अहम भूमिका

Uncategorized

शहर व्यापार मंडल का हरिद्वार ट्रैवल एसोसिएशन है अभिन्न अंग:राजीव पाराशर

हरि न्यूज

हरिद्वार।हरिद्वार ट्रैवल एसोसिएशन का चुनाव आज बड़े शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। ट्रैवल एसोसिएशन के प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ओर से चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश महामंत्री प्रकाश चंद्र मिश्रा के साथ पर्यवेक्षक रूप में शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव पाराशर, महामंत्री अमन शर्मा,जिला महामंत्री प्रदीप कालरा ने निरीक्षण किया इस दौरान प्रदेश महामंत्री प्रकाश चंद्र मिश्रा के साथ प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी विजय शर्मा,प्रदेश सचिव राजन सेठ,राजेश पुरी,कमल बृजवासी,शहर संयोजक विष्णु शर्मा उपस्थित रहे।इस मौके पर प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश महामंत्री प्रकाश चंद्र मिश्रा ने कहा कि चुनाव एक व्यवस्था को चलाने की प्रक्रिया हैं जिसमें हमें बिना किसी भेदभाव के प्रतिभाग करना चाहिए,हरिद्वार ट्रैवल एसोसिएशन का चुनाव बहुत अच्छे ढंग से चुनाव अधिकारियों द्वारा संपन्न कराया जा रहा है जिससे आने वाले समय में अच्छे रिजल्ट आयेगे, ट्रैवल एसोसिएशन के वोटर्स ने मतदान करके अपनी अच्छी उपस्थिति दर्ज कराकर एकता की मिसाल पेश की है।उन्होंने कहा कि ट्रैवल एसोसिएशन मजबूत होगी तो उसका लाभ सरकार और तीर्थयात्रियों को होगा हैं।
शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव पाराशर ने कहा कि हरिद्वार ट्रैवल एसोसिएशन शहर व्यापार मंडल का अंग है शांति पूर्ण चुनाव से शहर व्यापार मंडल को मजबूती मिलेगा जिसका लाभ दोनों संगठनों को होगा और विकास के पथ पर अग्रसर होगे।
प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी विजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश में लाखों व्यापारी हमारे व्यापार मंडल का हिस्सा हैं हार जीत एक औपचारिकता है सभी व्यापारी हमारा अंग है सभी का सम्मान सभी को साथ लेकर चलना हमारा कर्तव्य है।
शहर संयोजक विष्णु शर्मा ने कहा कि शहर व्यापार मंडल हरिद्वार ट्रैवल एसोसिएशन को मजबूत करने में पूर्ण सहयोग करेगा और व्यापार को बढ़ावा देने में एक साथ काम करेंगे।
हरिद्वार ट्रैवल एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी राजू मनोचा ने प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि ट्रैवल एसोसिएशन के चुनाव में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश से लेकर जिला तहसील ओर शहर के पदाधिकारियों ने चुनाव में प्रतिभाग कर जो संरक्षण और आशीर्वाद दिया है उससे ट्रैवल एसोसिएशन मजबूत होगी और अपना कार्य ईमानदारी से करेगी।
हरिद्वार ट्रैवल एसोसिएशन के चुनाव संपन्न कराने में वरिष्ठ व्यापारी नेता मुकेश भार्गव, मनोज सिंघल,शहर व्यापार मंडल के संरक्षक के.के. उर्फ बिट्टू पालीवाल, नरेंद्र ग्रोवर,अभिनव भारद्वाज,कमल बृजवासी,
गौरव मेहता, पार्षद सूर्यकांत शर्मा,पार्षद हिमांशु गुप्ता,पूर्व पार्षद राजीव भार्गव,तहसील अध्यक्ष राहुल शर्मा,माधव बेदी,भगवत शर्मा,विष्णु अरोड़ा,राम अरोड़ा,संजय चौहान,विकास शर्मा ने अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *