सीवर कार्यदायी संस्था की लापरवाही से स्थानीय जनता एवं स्कूली बच्चे भी हो रहे परेशान:कपिल शर्मा जौनसारी

उत्तर प्रदेश हरिद्वार

हरि न्यूज
हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला क्षेत्र में सीवर एजेंसी की भारी लापरहवाही से स्थानीय जनता एवं स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता कपिल शर्मा जौनसारी ने कहा सीवर कार्य कर रही संस्था पिछले कई दिनों से समूचे हरिद्वार सहित विशेषकर उतरी हरिद्वार की सड़को का जगह जगह खोद कर सीवर एजेंसी ने पूरे शहर का बुरा हाल कर रखा है कही टूटे ढ़क्कन तो कही बड़े बड़े गड्डे खोदकर छोड़ दिए गए हैं जिसमे बीते दिन कैलाश गली के पास रात्रि के समय एक यात्री भी घायल हो गया था
कपिल जौनसारी ने कहा कि राहगीर चोटिल हो रहे है स्कूली बच्चे परेशान हो रहे है धूल मिट्टी से लोगो को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है जिसके कारण आस पास में रहने वाले दुकानदारों और निवासियो की समस्या बढ़  रही है लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं एजेंसी का काम करने तरीका बेहद लापरवाही वाला है सीवर कार्य से किसी को कोई आपत्ति नहीं बस एजेंसी की कमियों से जनता में रोष है जो जल्द न सुधरी तो इस एजेंसी के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा।
गगन खट्टर ने कहा कि जनता सीवर कार्य से खुश है लेकिन एजेंसी कि लापरवाही से दुखी। अयोग्य अनुभवहीन एजेंसी एक जगह कार्य पूरा किए बिना जगह जगह सड़के खोद कर छोड़ रही है अगर जल्द व्यवस्थाएं नहीं सुधरी ओर इनकी अनियमिताओं पर लगाम न लगी तो बड़ा जनांदोलन इस एजेंसी के खिलाफ चलाया जाएगा। कई बार सी.एम हेल्पलाइन 1905 पर भी शिकायत की गई पर आज तक इस समस्या का सामाधान नहीं हो सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *