
हरि न्यूज
हरिद्वार।भारत माता मंदिर के महंत एवं निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने जूना अखाड़ा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत देवानंद सरस्वती महाराज के साथ हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी मां मायादेवी के दर्शनकर विश्व के कल्याण की कामना की।महामंडलेश्वर ललितानंद गिरि महाराज ने कहा कि हरिद्वार की अधिष्ठात्री मां मायादेवी के दर्शन मातृ से जीवन के सभी कष्टों का हरण हो जाता है और जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है।उन्होंने कहा कि मां मायादेवी का श्रवण मात्र से जीवन में सुख समृद्धि का वास होता है।

इस मौके पर जूना अखाड़ा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत देवानंद सरस्वती ने कहा कि जगदजननी मां मायादेवी के आराधना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं,हरिद्वार के ज्यादातर लोग हर रोज माता के दर्शन करने के लिए माया देवी मंदिर आते हैं.हरिद्वार के व्यापारी तो माता के दर्शन के साथ ही अपनी कारोबार की शुरुआत करते हैं. स्थानीय लोगों का मानना है कि नवरात्रि में माया देवी मंदिर में आराधना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं,उन्होंने कि मां मायादेवी के मंदिर में पूजा करने से सभी कामनाएं पूरी होती हैं. यहां तक कि मां स्वयं ही मन की मुराद को जान लेती हैं और उनको पूरा कर देती हैं।इस मौके पर जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज एवं राष्ट्रीय महासचिव श्रीमहंत महेश पुरी महाराज,पुजारी महंत भास्कर पुरी महाराज ने मां मायादेवी के महत्व पर प्रकाश डाला।