
हरि न्यूज
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने कुंभ मेलाधिकारी सोनिका को HRDA उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी के साथ पूर्व कुंभ मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्रा को मुख्य विकास अधिकारी की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।बताते चलें कि ललित नारायण मिश्रा हरिद्वार जनपद को पहले भी अपनी सेवाएं देते रहे हैं और अपनी कार्यशैली से जनपद की जनता के दिलों पर राज करते हैं।

उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड सरकार में अपनी सेवाएं दे रहे 44 आईएएस और पीसीएस के विभिन्न पदों पर स्थानांतरण कर जिम्मेदारी सौंपी है। हरिद्वार कुंभ मेलाधिकारी सोनिका को हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का जिम्मा सौंपा गया है और पूर्व में हरिद्वार में सेवाएं दे चुके ललित नारायण मिश्र को मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है।

