वरिष्ठ शिक्षक व साहित्यकार डॉ संदीप कुमार को अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर मिला अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक रत्न सम्मान

उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज

लुंबिनी/चंडीगढ़।शिक्षण को एक सहयोगी पेशे के रूप में पुनर्निर्धारित करें मूल नारे के साथ आज विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया गया। नेपाल की प्रसिद्ध संस्था शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल द्वारा इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर चंडीगढ़ के ख्याति प्राप्त वरिष्ठ शिक्षक तथा साहित्यकार डॉक्टर संदीप कुमार को साहित्य सृजन तथा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक रत्न मानद उपाधि सम्मान से सम्मानित किया गया है। शिक्षक डॉक्टर संदीप कुमार की कई रचनाएँ देश विदेश की विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं, साहित्य सृजन तथा शिक्षा विकास के लिए उत्कृष्ट कार्य हेतु दर्जनों प्रतिष्ठित राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सम्मान पुरस्कार भी मिल चुके हैं। कवि डॉक्टर संदीप कुमार जी चंडीगढ़ के सेक्टर 18 में स्थित द् न्यू पब्लिक स्कूल में वरिष्ठ हिंदी शिक्षक हैं। इन्हें सम्मानित करते हुए संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आनन्द गिरि मायालु ने कहा – शब्द प्रतिभा द्वारा आयोजित आयोजनों में डॉक्टर संदीप कुमार जैसे शिक्षक आज अपनी बहुमुखी प्रतिभा के बल पर देश विदेश में नाम रोशन कर रहे हैं। संस्था बहुक्षेत्रीय प्रतिभाओं को निस्वार्थ भाव से प्रोत्साहित करती आई है। संस्था अपनी ईमानदारिता और लगनशीलता से आज विश्व के एक दर्जन से अधिक देशों में अपनी पहचान बनाने में सफल रही है। संस्था की ओर से डॉक्टर संदीप जी के उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *