अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक रत्न सम्मान, कवि अब्दुल सलाम कुरैशी को मिला

Uncategorized

हरि न्यूज
गुना-(म.प्र.) के कवि एवं साहित्यकार अब्दुल सलाम कुरैशी को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर नेपाल की प्रतिष्ठित संस्था शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन द्वारा आयोजित विश्व शिक्षक दिवस विषय पर कविता प्रतियोगिता में उत्कृष्ट रचना हेतु अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक रत्न सम्मान से अलंकृत किया गया। इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश-विदेश से हजारों शिक्षक-शिक्षिका कवि-कवयित्रियों ने भाग लिया, जिन रचनाकारों का चयन किया गया।

इन्हीं में से एक अब्दुल सलाम कुरैशी हैं, जिन्हें उनकी सृजनात्मक क्षमता और साहित्यिक योगदान के लिए यह सम्मान प्राप्त हुआ। सम्मान प्राप्त करते हुए उन्होंने कहा यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। इससे पहले भी उन्हें नेपाल की प्रतिष्ठित संस्था शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन द्वारा आयोजन में हिंदी भाषा और हैं। साहित्य की सेवा ही मेरे जीवन का उद्देश्य है। शब्द प्रतिभा संस्था ने जो प्रोत्साहन दिया है, वह निस्संदेह प्रशंसनीय है। अब्दुल सलाम कुरैशी की कई रचनाएँ प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं एवं विभिन्न संकलनो पुस्तकों में प्रकाशित हो चुकी हैं। साहित्य में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें पूर्व में भी अनेक सम्मानों से नवाजा जा चुका है। इस उपलब्धि से गुना जिले का साहित्यिक जगत गौरवान्वित है। क्षेत्र के साहित्य प्रेमियों एवं परिचितों ने उन्हें हृदयतल से हार्दिक बधाईयाँ, शुभकामनाएँ दी।
श्री कुरैशी जी ने सभी आदरणीय बधाई, शुभकामनायें प्रियों का अनन्त हार्दिक आभार व्यक्त कर धन्यवाद व्यक्त किया l
अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता समिति के अध्यक्ष श्री आनंद गिरी मायालु जी और उनकी पूरी टीम का सहयोग एवं मार्गदर्शन से मुझे यह सम्मान प्राप्त हुआ उनका ह्रदय से आभार किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *