
देव तुल्य जनता की सेवा ही मेरा धर्म, चांदपुर की खुशहाली मेरा संकल्प:अशोक चौधरी
हरि न्यूज
चांदपुर।आगामी विधानसभा चुनाव के प्रबल दावेदार चांदपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता को समर्पित राष्ट्रीय लोक दल उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव एवं प्रभारी (सहकारिता प्रकोष्ठ) तथा पूर्व जिलाध्यक्ष बिजनौर अशोक चौधरी ने मंगलवार को चांदपुर विधानसभा के लिए अपना “चांदपुर विकास संकल्प – 2027” पत्र जारी किया।
उन्होंने कहा कि यह संकल्प पत्र केवल चुनावी घोषणा नहीं है, बल्कि जनता से किया गया पक्का वादा है, जिसे हर हाल में ज़मीनी स्तर पर पूरा किया जाएगा।
अशोक चौधरी ने कहा कि “मैं, अशोक चौधरी, आपकी आवाज़ बनकर चांदपुर में बदलाव का संकल्प लेता हूँ। ये 10 वादे केवल कागज़ पर लिखे शब्द नहीं हैं, बल्कि जनता के जीवन में असली बदलाव की गारंटी हैं। मेरा उद्देश्य केवल राजनीति करना नहीं, बल्कि जनता का विकास और चांदपुर की तरक़्क़ी है।”

किसानों और बाढ़ प्रभावितों के लिए बड़ा ऐलान
संकल्प पत्र का पहला बिंदु किसानों को समर्पित है। चौधरी ने कहा कि गन्ना किसानों का बकाया हर साल समय पर दिलाना और मंडी व्यवस्था में सुधार उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित किसानों को उचित मुआवज़ा और मुफ़्त बीज/खाद उपलब्ध कराने की गारंटी दी गई है।
गंगा किनारे मज़बूत तटबंध निर्माण और बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए स्थायी राहत योजना को भी संकल्प पत्र में शामिल किया गया है।
सड़क, बिजली और आधारभूत सुविधाएँ
ग्रामीण इलाकों में सड़क और बिजली की बदहाली को दूर करना भी प्रमुख वादों में है। हर गाँव तक पक्की सड़क, स्ट्रीट लाइट और 24 घंटे बिजली आपूर्ति को सुनिश्चित करने का वादा किया गया है।
शिक्षा और युवाओं के लिए अवसर
युवाओं के लिए शिक्षा और रोज़गार को लेकर चौधरी ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर फ़्री कोचिंग सेंटर और रोज़गार मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा। इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेजों में सुविधाओं को बेहतर बनाने के साथ-साथ ITI और कौशल विकास केंद्र की स्थापना भी की जाएगी।
स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार
स्वास्थ्य के क्षेत्र में हर ब्लॉक और गाँव में स्वास्थ्य शिविर, एम्बुलेंस और दवाइयाँ उपलब्ध कराने की योजना है। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की नियुक्ति और पर्याप्त दवाइयों की उपलब्धता पर भी ज़ोर दिया गया है।
महिलाओं और बेटियों के लिए योजनाएँ
महिलाओं के लिए विशेष योजनाओं में विधवाओं और वृद्ध महिलाओं को पेंशन, स्वयं सहायता समूहों को मज़बूत कर आत्मनिर्भर बनाना और बेटियों के लिए साइकिल व स्कॉलरशिप योजना को प्राथमिकता दी गई है। चौधरी ने कहा कि “बेटियों की शिक्षा और आत्मनिर्भरता ही समाज की मज़बूती है।”
युवाओं के खेल और स्टार्टअप को बढ़ावा
हर ब्लॉक में खेल मैदान और स्पोर्ट्स अकादमी की स्थापना के साथ-साथ युवाओं के स्टार्टअप और छोटे व्यवसायों को ब्याजमुक्त ऋण देने का भी संकल्प लिया गया है।
अल्पसंख्यक और अति पिछड़ा वर्ग के लिए विशेष ध्यान
संकल्प पत्र में अल्पसंख्यक और अति पिछड़े वर्गों पर विशेष ध्यान दिया गया है। इनमें स्कॉलरशिप, छात्रावास, पक्का मकान, शौचालय और बेटियों के लिए सुरक्षित हॉस्टल व कौशल प्रशिक्षण शामिल हैं।
व्यापारियों और उद्योगों को राहत
स्थानीय व्यापारियों को सस्ती बिजली, आसान लाइसेंस और छोटे उद्योग व हस्तशिल्प को बढ़ावा देने का वादा भी चौधरी ने किया है।
स्वच्छता और विकास पर ज़ोर
हर गाँव और कस्बे में कूड़ा निस्तारण, स्वच्छता अभियान और नालियों की सफ़ाई सुनिश्चित करने को लेकर भी ठोस योजना प्रस्तुत की गई है।
जनता को दिया भरोसा
संकल्प पत्र जारी करते हुए अशोक चौधरी ने कहा “देव तुल्य जनता की सेवा ही मेरा धर्म है और चांदपुर की हर समस्या का समाधान मेरा संकल्प है। यह विकास पत्र केवल घोषणा नहीं, बल्कि चांदपुर की खुशहाली की राह है।”
