मुख्यमंत्री ने सीबीआई जांच की स्तुति कर युवाओं का विश्वास किया मजबूत:सैनी

Uncategorized

हरि न्यूज

हरिद्वार। उत्तराखंड सरकार के राज्यमंत्री सुनील सैनी  ने कहा कि उत्तराखंड के प्रधान सेवक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि वह उत्तराखंड के युवाओं के दिलों की धड़कन है, उत्तराखंड के युवाओं के लिए संकल्पित है,  छात्र हित को ध्यान में रखते हुए सीधे धरना स्थल पर पहुंच गए और युवाओं की बात को सर्वोपरि रखते हुए पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच की स्तुति की  घोषणा की। यह साहसिक निर्णय युवाओं की आवाज को और मजबूती देता है नकल विरोधी मजबूत कानून लाए बहुत ही पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं हो रही हैं मुख्यमंत्री का सीधे धरना स्थल पर पहुंचना एक साहसिक और ऐतिहासिक है मुख्यमंत्री ने साबित कर दिया कि अपनों का दर्द अपना ही समझ सकता है सभी उत्तराखंड के छात्र एवं छात्राएं अपने हैं अपने परिवार के सदस्य हैं मुख्यमंत्री ने कहा है कि जब तक जीवित हूं एक-एक छात्र को न्याय मिलेगा,नकल अपराध का कोई भी अपराधी बक्सा नहीं जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी उत्तराखंड की सरकार युवाओं की सरकार है युवाओं के मुख्यमंत्री हैं अब तक 25 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई परीक्षाएं पूरी पारदर्शिता के साथ हुई भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस यह निर्णय दिखता है कि धामी सरकार किसी भी भ्रष्टाचार और नकल माफिया को संरक्षण नहीं देती बल्कि कठोर कार्रवाई करती है धर्म रक्षक धामी जी हमेशा न्याय और सत्य का रास्ता चुनते हैं , बड़े स्तर पर जांच की स्तुति एक साहसिक और ऐतिहासिक निर्णय है और एक मजबूत नेतृत्व को दर्शाता है मुख्यमंत्री युवाओं के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए संकल्पित है और ठोस कदम उठाते हैं उत्तराखंड के प्रधान सेवक धामी जी ने स्पष्ट रूप से कह दिया कि  भर्ती परीक्षा में कोई धांधली बर्दाश्त नहीं होगी और सीबीआई जांच की स्तुति करके युवाओं का विश्वास मजबूत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *