
हरि न्यूज
हरिद्वार।प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने संगठन की मजबूती और व्यापारियों के हितों की सुरक्षा हेतु संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा हरिद्वार के प्रमुख व्यापारी नेता शिव कुमार कश्यप को हरिद्वार जिले का प्रभारी नियुक्त किया है।
संगठन के प्रदेश प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने शिव कुमार कश्यप को नियुक्ति पत्र देते हुए कहा कि पूरे जिले का भ्रमण कर जिला कार्यकारिणी के साथ साथ नगर और तहसील स्तर तक संगठन का विस्तार करेंगे और व्यापारी हितों के साथ साथ सामाजिक हितों की रक्षा करने वाले साफ सुथरी छवि के लोगों को दायित्व सौंपेगे।नवनियुक्त जिला प्रभारी वरिष्ठ व्यापारी नेता शिवकुमार कश्यप ने कहा कि व्यापारी हितों के लिए वे सदैव संघर्ष करते रहे हैं और आगे भी व्यापारियों की रक्षा करते रहेंगे।