एसएसपी के प्रयासों से पुलिस लाइन में आयोजित हुआ स्वास्थ्य जागरुकता कैंप

उत्तराखंड हरिद्वार

*पुलिस कर्मियों एवं परिजनों को कैंसर के लक्षण एवं बचाव की दी जानकारी

*एक्सपर्ट्स की टीम ने स्वस्थ जीवन शैली को बताया परमावश्यक

*120 से अधिक महिलाओ व पुरुषों ने उठाया कैंप का फायदा
हरि न्यूज
हरिद्वार।पुलिस कर्मियों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए निरंतर प्रयासरत एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के प्रयासों के परिणामस्वरुप आजा दिनांक 23/09/25को रिजर्व पुलिस लाईन हरिद्वार में उज्जवल सपने एनजीओ की तरफ से कैंसर जागरुकता कैम्प का आयोजन कार्यक्रम किया गया जिसमें गंगा प्रेम हॉस्पिटल रायवाला ऋषिकेश के सह‌योग से लोगो को जागरूक किया गया।


गंगा प्रेम हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डा० तरन जीत सिंह (एमबीबीएस लंदन, यूके व सिंगापुर) के द्वारा कैंप में आए लोगो को कैंसर के ओरल, ब्रेस्ट, सर्वाइकल आदि रुपों के शुरुआती लक्षण, जांच, बचाव के उपाय के साथ साथ एचपीवी वैक्सीन के फायदे और महत्व बताते हुए स्वस्थ जीवन शैली अपनाने पर जोर दिया।

120 से अधिक महिलाओ व पुरुषों ने कैंप का लाभ उठाया जिसका विषय था कि कैंसर के बारे में जानने, मिथको को दूर करने और स्वस्थ जीवन कि दिशा में कदम बढाना था। जागरूकता कैम्प आयोजित करने में एएसपी लाइन निशा यादव, प्रतिसार निरिक्षक लाइन प्रवीण अलोक जी का विशेष योगदान रहा है।

कार्य में एनजीओ अध्यक्ष श्रीमति पारुल कटियार, सचिव श्री राजकमल, सयोजक श्री सुनिल शर्मा व सह सहयोजक श्रीमति विनिता कोचर, कमला माता व सदस्य गण का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *