
हरि न्यूज
हरिद्वार।बस अड्डा स्थानांतरण,कॉरिडोर के नाम पर तोड़ फोड़,जाह्नवी मार्केट शिफ्ट ,मास्टर प्लान के नाम पर सड़कों के चौड़ीकरण के खिलाफ उत्तरी हरिद्वार में शहर व्यापार मंडल की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव पाराशर एवं व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष विपिन शर्मा के संचालन में उत्तरी हरिद्वार के व्यापारियों की अहम बैठक सम्पन्न हुई।जिलाध्यक्ष संजीव नैय्यर ने कहा कि हमें व्यापार और अपने पूर्वजों की विरासत को बचाना होगा वरना हमारा आने वाला कल हमें धिक्कारेगा।हमें जागरूक होकर व्यापार बचाने के लिए एकता के साथ हल्ला आंदोलन में भागीदार होना पड़ेगा।
बैठक को संबोधित करते हुए व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष राहुल कंडपाल ने कहा कि रोजी रोटी पर प्रहार नहीं सहेंगे,हम सभी व्यापारियों को एकता के साथ अपनी बात को शासन प्रशासन तक पहुंचाना होगा,इसके लिए हमें हर स्थिति से निपटने के लिए रणनीति के तहत काम करना होगा।
जिला उपाध्यक्ष विपिन शर्मा ने कहा कि शहर ओर व्यापार हित में उत्तरी हरिद्वार का व्यापारी हल्ला बोल आंदोलन में कमर कस कर आगे रहेगा।
बैठक में जिलाध्यक्ष सजीव नैय्यर ,शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव पाराशर,महामंत्री अमन शर्मा,संरक्षक बिट्टू पालीवाल,तहसील अध्यक्ष राहुल कंडपाल,पार्षद सूर्यकांत शर्मा,हिमांशु गुप्ता,भीमगोड़ा व्यापार मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा,अमित अग्रवाल,आदर्श पाण्डेय,संदीप प्रजापति,अमर पाल प्रजापति,ललित पुरी,बलकेश राजौरिया,सुखीजा,मांधाता गिरि,मधुकांत गिरि,देव पांडे, बॉबी गिरि,दीपक शर्मा,गौरव खन्ना,दीप तिवारी,सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।