बिहार की युवा कवयित्री काजल कुमारी को हिंदी दिवस पर मिला विश्व हिंदी रत्न मानद उपाधि सम्मान

उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज

लुंबिनी/नई दिल्ली। हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर बिहार के पटना की ख्याति प्राप्त कवयित्री तथा युवा साहित्यकार सुश्री काजल कुमारी को विश्व हिंदी दिवस पर विश्व हिंदी कविता प्रतियोगिता में विश्व हिंदी रत्न से सम्मान से सम्मानित किया गया है। नेपाल की प्रसिद्ध संस्था शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल द्वारा हिंदी दिवस के संदर्भ में आयोजित विश्व हिंदी कविता प्रतियोगिता में उत्कृष्ट कविता के आधार पर काजल कुमारी को विश्व हिंदी रत्न मानद उपाधि सम्मान से प्रशस्ति पत्र सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया है।

आपको बता दें काजल कुमारी जी मुख्य रूप से बिहार के सासाराम के एक छोटे से गांव पनैला की रहने वाली हैं। लेकिन वर्तमान में यह पटना में रहती हैं। मात्र 20 वर्ष की आयु में इन्होंने 9 पुस्तकों की रचना की हैं जो कि काफी सराहनीय हैं। इनकी अनगिनत रचनाएं देश विदेश की विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी है। तथा साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए इन्हें 500 से अधिक सम्मान पत्र भी मिल चुके हैं। इन्होंने अपने साथ साथ पूरे बिहार का नाम रौशन किया हैं। सम्मान ग्रहण करते हुए सुश्री काजल कुमारी जी ने कहा हम सभी कवि कवयित्रियों की कविता का मूल्यांकन अंतर्राष्ट्रीय संस्था द्वारा होना गौरव का विषय है।शब्द प्रतिभा निष्ठा और लगन से देश विदेश के कवि, लेखक और साहित्यकारों को प्रोत्साहित करने का कार्य करती आई हैं, जो कि काफी प्रशंसनीय है। इस आयोजित प्रतियोगिता में देश विदेश से हजारों प्रतिभागियों की सहभागिता थी जिसमें से उत्कृष्ट कविता के आधार पर 265 कवि कवयित्रियों का चयन किया गया है। कवयित्री काजल कुमारी जी को को सम्मानित करते हुए संस्था के अध्यक्ष आनन्द गिरि मायालु ने कहा – आदरणीया काजल कुमारी जी बहुप्रतिभा व्यक्तिव की धनी लेखिका और कवयित्री हैं। इनके लेखन में एक सहजता सरलता पाई गई हैं । इनकी रचना इन्हें उम्र से काफी अधिक बेहतरीन होती हैं जो कि समाज को रूपांतरण करने की क्षमता है इनकी कविताओं में। मंचों पर इनकी कविता सुनकर लोग झूम उठते हैं। बिहार की ये पहली सबसे कम उम्र की लेखिका हैं जिन्होंने अपने ज्ञान के प्रकाश से बिहार ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व में अपना नाम रौशन की हैं । हमारी न्यूज टीम इनकी सराहना करते हुए इनको बहुत बहुत बधाई देती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *