
हरि न्यूज
हरिद्वार, 10 सितम्बर।राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला के छात्र समूह ने आज महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्राचार्य प्रो. संजीव मेहरोत्रा से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। छात्र प्रतिनिधित्व करते हुए बीकॉम तृतीय वर्ष से छात्र आकाश खत्री ने महाविद्यालय परिसर में पीने के पानी की समस्या के साथ-साथ अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी का मुद्दा प्रमुख रूप से उठाया गया।
छात्रों ने प्राचार्य से अपील की कि जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान कराया जाए, जिससे विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिल सके।
ज्ञापन सौंपने वालों में बी.कॉम तृतीय वर्ष से छात्र प्रतिनिधि आकाश खत्री, बी.ए प्रथम सेमेस्टर के आदित्य पाण्डेय, मनीषा, अवधेश कुमार,सन्नी कुमार,हर्षित शर्मा, देव सहित अन्य छात्र उपस्थित रहे।
प्राचार्य प्रो. मेहरोत्रा ने छात्रों की बात को गंभीरता से सुनते हुए आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।