
हरि न्यूज
हरिद्वार।शहर व्यापार मंडल हरिद्वार ने काली मंदिर पर पत्थर बोल्डर गिरने की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रदर्शन कर स्थलीय निरीक्षण कर समस्या का स्थाई निराकरण करने की मांग जिला प्रशासन से की।इस मौके पर शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव पाराशर ने कहा कि जिला प्रशासन को शहर में सौंदर्यकरण के साथ साथ शिवालिक पर्वत माला का स्थाई ट्रीटमेंट करते हुए व्यापारियों एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा की मांग करता है,उन्होंने कहा कि बरसात के चलते काली मंदिर रेलवे ट्रैक पर दोबारा बोल्डर गिरने की घटना ने स्थानीय लोगों के साथ साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिया है और सुरक्षा को लेकर सोचने पर मजबूर कर दिया है। जिला उपाध्यक्ष विपिन शर्मा ने कहा कि तीर्थ नगरी के विकास के नाम पर शहर में सरकार द्वारा थोपे जा रहे अधिकारियों द्वारा नई नई योजनाएं बनाई जा रही हैं पर शहर के स्थाई लोगों से कोई चर्चा नहीं की जाती जिसके परिणाम स्वरूप शहर का हाल बुरा है। व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष संजीव नैय्यर एवं जिला महामंत्री प्रदीप कालरा ने कहा कि शहर को सौंदर्यकरण के नाम पर ठगा जा रहा है और व्यापारी परेशान है।

शहर व्यापार मंडल महामंत्री अमन शर्मा ने कहा कि जब तक शिवालिक पर्वत ( मनसा देवी ) का ट्रीट मेट नहीं किया जाता हम किसी भी योजना के चलते नपाई का विरोध करते है।जिला युवा अध्यक्ष संदीप शर्मा एवं मोती बाजार व्यापार मंडल अध्यक्ष आशु वर्मा ने कहा कि विष्णु घाट , सब्जी मंडी में तमाम सिल्ट इसी पहाड़ से लगातार आने से व्यापारियों को बड़ी दिक्कत होती है।तहसील व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल शर्मा एवं निगम पार्षद हिमांशु गुप्ता ने कहा कि शिवालिक पर्वतमाला से लगातार भूस्खलन हो रहा हैं और जिला प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा केवल सौंदर्यकरण के नाम पर व्यापारियों को परेशान करने पर जोर दे रहा है।बारिश से काली मंदिर रेलवे ट्रैक पर दोबारा बोल्डर गिरने से स्थानीय व्यापारी डरे सहमे हैं शीघ्र जिला प्रशासन इस ओर ध्यान देकर स्थाई ट्रीमेंट कर सुरक्षा को सुनिश्चित करे।
इस मौके पर वरिष्ठ व्यापारी नेता गौरव मेहता ,राजेंद्र जैन,राजेश खुराना,अनुज कोठियाल,जसवंत थरेजा,बलकेश राजौरिया,वैभव सुखीजा,शिवकुमार अग्रवाल,संदीप प्रजापति,सन्नी सक्सेना,वीरेंद्र गुलेरिया,कमल गुप्ता,मांधाता गिरि,सोनू ठाकुर,मनोज चौहान,आशीष बंसल,जितेंद्र गुप्ता , संगीत मदान , मधुकांत गिरि , आदि व्यापारी मौजूद रहे।
