
रात के अंधेरे में थाना श्यामपुर पुलिस ने जंगल में पहुंचकरकी ज़रूरतमन्दो की मदद, उत्तराखण्ड पुलिस ने जंगल के बीच में सुरक्षित सफ़र की गारंटी की मिसाल कायम की
हरि न्यूज
हरिद्वार।थाना श्यामपुर पुलिस ने लाहड़पुर बिजनौर (उत्तर प्रदेश) चिड़ियापुर से आगे लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर उत्तर प्रदेश सीमा क्षेत्र में एक कार के दोनों टायर अचानक फट गए।वाहन में मौजूद व्यक्तियों के साथ एक महिला भी सफ़र कर रही थी चुंकि रात की समय था तो कार सवार व्यक्तियों ने 112 नंबर पर कॉल कर मदद माँगी।पुलिस को सूचना प्राप्त होने पर उत्तराखण्ड पुलिस ने सीमा विवाद में न पड़कर, मौके पर पहुँची और अपने वाहन से उन्हें पास के पंचर दुकान तक ले जाकर टायर ठीक करवाया।इसके उपरांत वाहन व उसमें सवार व्यक्तियों को सुरक्षित रूप से उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया।उत्तराखण्ड पुलिस ने मित्र पुलिस का मानवीय चेहरा दिखाकर हर परिस्थिति में जनता के साथ, सेवा और सुरक्षा की मिसाल कायम की।
