ब्रह्मलीन महंत स्वामी राजेंद्रानन्द महाराज सच्चे ओर अच्छे संत थे:महामंडलेश्वर स्वामी चिदविलाशानंद सरस्वती 

उत्तराखंड हरिद्वार

महंत स्वामी राजेंद्रानन्द महाराज ने हरिद्वार के संतो का मान बढ़ाने का काम किया:महामंडलेश्वर विष्णुदास महाराज 

हरि न्यूज 

हरिद्वार।उत्तरी हरिद्वार भीमगोड़ा की प्रख्यात धार्मिक संस्था श्री विश्नोई आश्रम के परमाध्यक्ष ब्रह्मलीन स्वामी राजेंद्रानंद महाराज को सिद्ध पीठ आनन्द वन समाधि के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी चिदविलाशानंद सरस्वती एवं उछाली आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी विष्णुदास महाराज ने भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। ब्रह्मलीन स्वामी राजेंद्रानंद महाराज को सिद्ध पीठ आनन्द वन समाधि के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी चिदविलाशानंद सरस्वती ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत स्वामी राजेंद्रानन्द महाराज सच्चे ओर अच्छे संत थे,उन्होंने जीवनभर विश्नोई समाज को एकजुट कर धर्म संस्कृति  में लगाने का काम किया।वे गौ गंगा गीता भक्त होने के साथ साथ पर्यावरण प्रेमी थे।उन्होंने कहा कि राजेंद्रानंद महाराज ने हरिद्वार का नाम पूरे देश आध्यात्म के क्षेत्र में बढ़ाने का काम किया।उछाली आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी विष्णुदास महाराज ने कहा कि स्वामी राजेंद्रानंद महाराज का समूचा जीवन समाज ओर देश को समर्पित था उन्होंने जीवन पर्यंत गौ,गंगा,गीता सेवा की।उन्होंने सनातन धर्म संस्कृति को मजबूत करने के लिए अपने जीवन काल में समाज में हजारों श्रीमद भागवत एवं गौ कथा श्रावण कराकर समाज में गौ,गंगा,गीता के प्रति समाज को जागरूक किया।उन्होंने कहा कि उन्होंने जीवन भर समाज हित, देशहित,गौ हित कार्य किए।इस मौके पर ब्रह्मलीन स्वामी राजेंद्रानन्द महाराज के शिष्य प्रणवानंद महाराज,जयानंद महाराज,अमृतानंद,,स्वामीरमतानंद,राघवानंद,प्रभुतानंद,नरेशानंद,जगदेवानंद,विश्वंभरानन्द,स्वामीसर्वानंद,गोविंदशरणानंद,विश्वात्मानंद,रविदास, गजानंद,सागरानंद,शतानंद,स्वामी गोविंद शरणानंद सहित सैकड़ों संत उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *