मरीजों का उत्पीड़न करने वाले अस्पतालों पर कार्यवाही करे सीएमओ हरिद्वार:सुनील सेठी

उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज

हरिद्वार।डी जी हेल्थ को लिखा पत्र कल रात्रि कनखल एक सामाजिक संस्था के अस्पताल पर मृतक के लिए एंबुलेंस को गेट पर रोकना निंदनीय घटना । मृतक को गोद में उठाकर ले जाते दिखे परिजनों के साथ हुए अशोभनीय व्यवहार के लिए जिम्मेदार अस्पताल संस्था पर डीजी हेल्थ ले घटना का संज्ञान करे उचित कार्यवाही। महानगर व्यापारंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने हरिद्वार डी जी हेल्थ को पत्र लिख कई अस्पतालों मे मरीजों के उत्पीड़न उनके साथ अवमाननीय घटना पर संज्ञान लेने की मांग की । सुनील सेठी ने कहा कि एक आम मरीज के साथ जिस प्रकार का दुर्व्यवहार महंगी दवाइयां महंगे इलाज के साथ अनावश्यक महंगे टेस्टों के बाद कुछ अस्पतालों में हो रहा है वो निंदनीय है अशोभनीय है कल जिस प्रकार एक सामाजिक संस्था के अस्पताल का वीडियो मीडिया चैनलों पर वायरल हुआ वो बहुत निंदनीय है एक मृतक के परिजनों के साथ जिस प्रकार का व्यवहार एक एम्बुलेंस को अंदर न ले जाने को हुआ उसकी जितनी निंदा की जाए कम है संस्था की अनावश्यक गाड़िया भी जब अन्दर जा सकती है तो एम्बुलेंस जाने पर क्यों रोक । उसके साथ ही संस्था द्वारा पार्किंग की व्यवस्था न करके सड़को पर जो जाम लगवाया जा रहा है उसके लिए कौन जिम्मेदार। सड़को पर मरीजों की पार्किंग कर यातायात बाधित करने के लिए भी जिम्मेदार संस्था पर यातायात पुलिस को संज्ञान लेना चाहिए । सेठी ने सी एम ओ हरिद्वार से भी इस विषय पर कार्यवाही की मांग रखी ऐसे किसी मरीज के साथ अवमान्य व्यवहार अस्पताल द्वारा न्यायसंगत नहीं ओर ऐसे अन्य अस्पतालों का भी औचक निरीक्षण कर शिकायत पेटियों का निरीक्षण भी स्वास्थ्य विभाग को करना चाहिए जो महंगे इलाज के बाद भी मरीजों का शोषण करते है । पत्र लिख मांग करने वालो में मुख्य रूप से प्रीत कमल, युवराज बिष्ट, सोनू चौधरी, महेश कुमार, राजू जोशी, एस के सैनी, एस एन तिवारी, अनिल शर्मा, भूदेव शर्मा, राहुल अरोड़ा,नंदकिशोर, लाल सिंह, रवि अरोड़ा रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *