आरोपी अपने मामा के लड़कों परवेज़ व सावेज के साथ मिलकर कर रहा था नशे का कारोबार

हरि न्यूज
हरिद्वार। मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने के लिए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में काम कर रही हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी।
नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान नशा तस्कर साहिब उर्फ साकिब पुत्र अली शेर को 105.74 ग्राम स्मैक के साथ भगवानपुर मंगलौर हाईवे से शाहपुर जाने वाले चक रोड चौराहे के पास से दबोचा गया।
गिरफ्तारी अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 412/25 धारा 8/21/60 NDPS एक्ट पंजीकृत किया गया।
आरोपी सहारनपुर निवासी अपने मामा के लड़कों परवेज़ व सावेज के साथ मिलकर नशे का कारोबार कर रहा था परवेज़ व सावेज सहारनपुर से NDPS मामले में वांछित चल रहे हैं जो गिरफ्तारी से बचने के लिए रसूलपुर में रह रहे थे। जिनकी तलाश जारी है।
अभियुक्त
साहिब उर्फ शाकिब पुत्र अली शेर निवासी रसूलपुर पोस्ट सलेमपुर रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार उम्र 24 वर्ष।
बरामद
1- 105.74 ग्राम अवैध स्मैक
पुलिस टीम –
1- उप निरीक्षक राजीव उनियाल
2- हेड कांस्टेबल इसरार,कांस्टेबल रणवीर, कांस्टेबल मनमोहन,कांस्टेबल राहुल