निराश्रित पशु हमले से भाजपा बूथ अध्यक्ष की दुखद मौत

उत्तर प्रदेश बिजनौर (यूपी)

हरि न्यूज
नजीबाबाद।नजीबाबाद विधानसभा के गजरौला पाईमार मंडल समीपुर शक्ति केंद्र के 173 के बूथ अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार शर्मा को एक निराश्रित पशु सांड ने हमला मौत के आगोश में सुला दिया।सुरेन्द्र कुमार शर्मा अपने घर से किसी काम से बाहर आए और चौराहे पर खड़े सांड ने सुरेन्द्र कुमार शर्मा पर हमला किया।जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए उपचार हेतु उन्हें समीपवर्ती सरकारी अस्पताल ले जाया गया लेकिन अत्यधिक चोट लगने के कारण उनकी दुखद मृत्यु हो गई, उनकी दुखद मृत्यु का समाचार मिलते ही भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वरुण आत्रेय, जिला मंत्री बलराज त्यागी वरिष्ठ नेता चौधरी ईशम सिंह,डा रितेश सैन, अरविन्द विश्वकर्मा, शक्ति केंद्र संयोजक सरदार सुभाष सिंह, विपिन शर्मा, दिवाकर शर्मा आदि घटना स्थल पर पहुंचे इसकी सूचना उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, खंड विकास अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक नजीबाबाद राहुल सिंह,उप निरीक्षक कय्यूम अली पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीण एवं पशुपालन विभाग के सहयोग से निराश्रित आक्रमणकारी पशु को पकड़ कर गौशाला भिजवाया पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन उप जिलाधिकारी महोदय ने भाजपा नेताओं की उपस्थिति में पीड़ित परिवार एवं ग्राम वासियों को नियम अनुसार सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया उसके उपरांत मृतक सुरेन्द्र कुमार शर्मा के पार्थिव शरीर को आवश्यक कार्रवाई करके पोस्टमार्टम करने के लिए बिजनौर भेज दिया उपस्थित ग्राम एवं क्षेत्रीय नागरिकों ने इस घटना पर गहरा दुःख प्रकट किया इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष वरुण उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सुरेंद्र शर्मा बहुत ही निष्ठावान भाजपा कार्यकर्ता थे उन्होंने अपने पीछे एक पुत्र अतुल कुमार शर्मा और तीन पुत्रियों को छोड़ा है दुख की इस घड़ी में पूरा भाजपा परिवार उनके साथ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *