
विशेष कार्यक्रम के दौरान पुलिस लाइन रोशनाबाद पहुंचे एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल
ल्यूमिनस कंपनी के सहयोग से आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में हुए शामिल

वातावरण को स्वच्छ बनाने हेतु लगातार वृक्षारोपण कर रही हरिद्वार पुलिस
हरि न्यूज
हरिद्वार।हरिद्वार पुलिस द्वारा शहर की हरियाली और सौंदर्य बढ़ाने के लिए विभिन्न स्तर पर वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने हेतु लगातार वृक्षारोपण किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 11/08/25 को ल्यूमिनस कंपनी के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा पुलिस लाइन रोशनाबाद में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

ल्यूमिनस कंपनी के सहयोग से आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में लगभग 150 फलदार और छायादार पौधे लगाए गए। इन वृक्षों को लगाने से न केवल शहर की सुंदरता बढ़ती है, बल्कि ये वृक्ष पर्यावरण संतुलन और जैव विविधता को भी बढ़ावा देते हैं। हरिद्वार पुलिस हरिद्वार की आम जनता से अपील करती है कि वह अपने आसपास इस बरसात के सीजन में अधिक से अधिक फलदार एवं छायादार वृक्षों का पौधारोपण करें एवं एक स्वच्छ वातावरण बनाए रखने हेतु सकारात्मक प्रयास जरूर करेंl
इस अवसर पर एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा, ASP सदर जितेंद्र चौधरी, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी, अन्य अधिकारी कर्मचारी सहित ल्यूमिनस कंपनी प्लांट हेड शिव सहाय, सीनियर मैनेजर एच आर साक्षी चौहान, प्रोडक्शन हेड प्रकाश वर्षणे, एससीपी हेड हिमांशु पुष्करण, मृगांकों बोस एससीएम हेड व मोमशाद अहमद मैनेजर ग्रीन ड्रीम फाउंडेशन आदि मौजूद रहे।