
हरि न्यूज
हरिद्वार।उत्तरकाशी जिला गंगोत्री धाम मार्ग पर धराली गांव में आई प्राकृतिक आपदा में मारे गए ज्ञात अज्ञात स्थानीय नागरिकों की याद में पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगवाई में त्रिशूल पार्क के प्रांगण में अपने 2 मिनट के मोन व्रत के साथ वृक्षारोपण कर मां गंगा से सभी मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा उत्तराखंड राज्य में प्राकृतिक आपदाओं से बचाए जाने के लिए सरकार की और से युद्ध स्तर पर भारत स्वच्छता मिशन की तर्ज पर प्रतिदिन वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाए जाने के लिए योजनाएं बनानी होगी। उन्होंने कहा उत्तराखंड की सभी विकास योजनाओं में प्रत्येक क्षेत्र में पेड़ लगाए जाने व वृक्षारोपण के कार्यक्रम सरकारी व गैर सरकारी तौर पर निरंतर जारी रखने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया जाना अति आवश्यक है।
उत्तरकाशी जिला धराली प्राकृतिक आपदा में मारे गए ज्ञात अज्ञात लोगों को वृक्षारोपण के साथ अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों में फूल सिंह, कोरी पंडित, कमल श,र्मा नंदकिशोर गोस्वामी, नीरज कश्यप, सोनू कुमार, कमल सिंह, कृष्णा पंडित, मनीष शर्मा, अनुज त्रिवेदी, मोहनलाल, जय सिंह, वीरेंद्र चंदन रावत आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।