
हरि न्यूज
हरिद्वार।ज्वालापुर स्थित पंडित पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज के बी.ए. एल-एल.बी.अष्टम सेमेस्टर के छात्र -छात्राओं ने ग्राम मिस्सरपुर स्थित है बारात घर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया ।

विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर जिसमें खुशबू द्वारा फ्री लीगल एड, सलीम सूचना का अधिकार, नेहा घरेलू हिंसा, शगुन समान नागरिक संहिता, उमरा मानव तस्करी, सपना लेबर लॉ ,नाहिद गिरफ्तारी के समय कानूनी अधिकार, अनामिका जातिवाद, अनम महिलाओं के अधिकार , प्रीति उपभोक्ता अधिकार, खुशी राणा ,नेहा उपाध्याय दहेज प्रथा, टीना रिट याचिका ,निशा आयकर, विशाखा , रुबीना निकाह, कोमल बाल विवाह, दानिश बाल श्रम, मयंक जनहित याचिका, नाजिम मानहानि, अभिनव बंसल महिला सशक्तिकरण, शिवम न्यूनतम मजदूरी, सूर्यांश मीडिया ला, मयंक कुमार मौलिक अधिकार, अमित नेगी , आवांश स्वास्थ्य देखभाल कानून, प्रणव शुक्ला बाल श्रम, लव कुमार साक्ष्य विधि, ध्रुव बाल अधिकार आदि विषयों पर विधिक जानकारी से ग्रामीणों को अवगत कराया मंच का संचालन विनय ने किया शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान पंकज चौहान कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार तिवारी, प्रबंधक कमल शर्मा, निदेशक शिवम शर्मा, नेहा शर्मा शैलजा शर्मा एवं शिक्षक शीतल चौहान ,नीलू ,दिव्यांश आदि उपस्थित रहे कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि आज के दौर में प्रत्येक व्यक्ति को अपने विधिक अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए ,प्रबंधक कमल शर्मा एवं निदेशक शिवम शर्मा व नेहा शर्मा ने कहा कि विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से प्राप्त कानूनी जानकारी का ग्रामीणों को लाभ होगा। शिक्षक गणों ने बताया कि इस प्रकार के विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से प्रत्येक नागरिक को विधि के प्रति जागरूक एवं अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने की जानकारी प्राप्त होती है।