भाकियू (टिकैत) जिलाध्यक्ष सुनील प्रधान ने किसानों से धरने में पहुंचने की अपील

उत्तर प्रदेश बिजनौर (यूपी)

हरि न्यूज

हरिद्वार।भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष सुनील प्रधान व युवा जिलाध्यक्ष सरदार मनप्रीत सिंह का आज नजीबाबाद खण्ड विकास क्षेत्र के ग्राम ज्वाली खुर्द मे पंहुचने पर ग्रामीणों ने माल्यार्पण करके स्वागत किया गया, ज्वाली खुर्द गांव मे मौ. परवेज आलम के आवास पर क्षेत्र के किसानो की एक सभा भाकियू टिकैत के ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश कुमार की अध्यक्षता तथा विजय सिंह पहलवान के संचालन मे हुई ,सभा को सम्बोधित करते हुए भाकियू जिलाध्यक्ष सुनील प्रधान ने सभी किसानों से अधिक से अधिक संख्या मे 13 अगस्त को अनिश्चितकालीन धरने की तैयारी के साथ बिजनौर पंहुचने की अपील की सभा मे मौ. परवेज आलम अजय बालियान , बाबूराम तोमर प्रदेश उपाध्यक्ष,रंधावा पहलवान , महेंद्र सिंह,,रजनीश अहलावत मोनू प्रधान , अमित बालियान ,अजीत,नरदेव सिंह दिनेश कुमार , मास्टर करन सिंह रामेन्द्र सिंह योगेन्द्र सिंह शिव कुमार अजीत,दुष्यन्त,अभिषेक ,नाजिम एडवोकेट आशू चौधरी ,जितेन्द्र सिंह विनीत चौधरी शुभम चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *