
हरि न्यूज
नजीबाबाद।आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भागूवाला मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने नजीबाबाद विधानसभा के ग्राम अमानुल्लापुर उर्फ गढ़वाला निवासी अमर शहीद स्वर्गीय अमित कुमार की समाधि पर पहुंच कर अमर शहीद को पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर पूर्व सैनिक मनोज कुमार ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश को विश्व की सबसे शक्तिशाली सेवा का गौरव प्राप्त है हमारी सेना के जवानों में देश भक्ति की भावना कूट-कूट भारी होती है हमारे सैनिक देश की रक्षा सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने से कभी पीछे नहीं हटते हैं हमें सदैव देश की सेवा के साथ खड़े होना चाहिए उनका वह उनके परिजनों का सम्मान करना चाहिए नरेंद्र मोदी जी की सरकार में सैनिकों के हाथ बहुत अधिक मजबूत हुए हैं सैनिकों का मनोबल बढ़ा है।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख
तपराज सिंह देशवाल एवं जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा सुधीर भुईयार ने कहा कि पार्टी शीर्ष नेतृत्व के आदेश अनुसार आज भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में अमर शहीद सैनिकों को पुष्पांजलि देकर परिजनों को सम्मानित करने का कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि हमें दैनिक जीवन में भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हम जो भी सहयोग सम्मान सैनिक के परिवारों का कर सकते हो वह करना चाहिए हम सब सैनिकों के शौर्य शक्ति पराक्रम अदम्य साहस के कारण की सुरक्षित है आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर अमर शहीद अमित कुमार की पूज्य माताजी श्रीमती शशि देवी, भाई सुमित कुमार,भाभी मीनाक्षी देवी, ताऊ जी श्री ओमप्रकाश सिंह एवं कारगिल युद्ध में प्रतिभा करने वाले सेवानिवृत्ति वायु सैनिक श्री मनोज कुमार को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया इस अवसर पर पूर्व नौ सैनिक रविंद्र काकरान, पवन शर्मा, अनिरुद्ध कुमार, की उपस्थिति में ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल, चौधरी ईशम सिंह, मंडल अध्यक्ष कमल सैनी, जिला मंत्री तरुण राजपूत, जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा सुधीर कुमार भुईयार, महामंत्री कपिल राजपूत, सचिन देशवाल,जिला प्रतिनिधि वरुण कौशिक, अरविन्द विश्वकर्मा, महबूब मलिक, मयंक चौहान, नरपाल सिंह, रोहिताश सिंह, मुकेश अग्रवाल, योगेश भुईयार, संजीव भुईयार,चौधरी योगेंद्र सिंह,तासिम राईन, ग्राम प्रधान प्रशान्त चौधरी, जयपाल राजपूत संजीव राठी आदि ने शहीद अमित सिंह की प्रतिमा के सम्मुख पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी-अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की