
हरि न्यूज
हरिद्वार।सनातन धर्म संस्कृति को समर्पित ज्योतिर्मठ के वैष्णवानन्द ब्रह्मचारी महाराज ने बताया कि काली गंडकी ज्ञानविज्ञान प्रतिष्ठान गंडकी नेपाल के अध्यक्ष चैतन्य कृष्ण के संयोजन में विश्वभर के शालग्राम उपासकों का मेला उत्तर गंडकी महामेला दामोदर धर्मोत्सव 7अक्टूबर से 5नवंबर तक नेपाल में आयोजित होगा।
कार्यक्रम निर्देशक ज्योतिर्मठ के वैष्णवानन्द ब्रह्मचारी महाराज ने बताया कि विश्व भर के सभी वैदिक सनातनियों द्वारा बड़ी श्रद्धा से पूजे जाने वाले भगवान शालग्राम का अवतरण क्षेत्र गंडकी नदी जो मुक्तिनाथ और दामोदर कुण्ड से प्रवाहित होती हैं ऐसी दिव्य पवित्रतम नदी के तट पर स्थित उत्तरवाहिनी क्षेत्र में 7अक्टूबर से 5नवंबर 2025तक उत्तर गंडकी महामेला आयोजित होगा। कार्यक्रम में देश विदेश के संत महंत महामंडलेश्वर एवं नेपाल के प्रधानमंत्री,ओर अन्य उच्च अधिकारियों के साथ साथ भारत,भूटान, म्यांमार अन्य देशों के सनातन धर्म प्रेमी एवं उच्चाधिकारी प्रतिभाग करेंगे।
कार्यक्रम निर्देशक वैष्णवानन्द ब्रह्मचारी महाराज ने बताया कि भगवान दामोदर,माता गंडकी शालग्राम और तुलसी महारानी की दिव्य आरती की जाएगी और सवा लाख शालग्राम शिलाओं का पांच अरब तुलसी पत्र एवं उत्तरवाहिनी गंडकी के पवित्र जल से अभिषेक पूजन किया जाएगा,उन्होंने सभी सनातन धर्म प्रेमियों को कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का आग्रह भी किया ओर कहा कि हम सभी सनातन प्रेमियों का कर्तव्य हैं कि हम सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्धन के लिए कार्य करें।