
हरि न्यूज
हरिद्वार।रोटरी हरिद्वार ने आज पवित्र कावड़ मेले के अवसर पर सेवा भावना का परिचय देते हुए भंडारे का आयोजन किया। इस भंडारे में श्रद्धालुओं के लिए जल, प्रातःकाल चाय व गरमागरम पकौड़ों की व्यवस्था की गई, वहीं दोपहर में सभी भक्तों को दाल-चावल का प्रसाद वितरित किया गया।

इस सेवा आयोजन में लगभग 1500 भक्तों को प्रसाद वितरित कर सेवा का पुण्य प्राप्त किया गया। रोटरी हरद्वार का यह प्रयास सेवा, सहयोग और समर्पण की भावना को सशक्त रूप से दर्शाता है।