जहां भी होती है हरियाली,वहां होती है खुशहाली

लखनऊ

हरि न्यूज

इटावा।विकास खण्ड ताखा के परिषदीय विद्यालयों में वृक्षारोपण कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया बेसिक शिक्षा विभाग ताखा को 1450 पौधों को लगाने का लक्ष्य दिया गया। खंड शिक्षा अधिकारी अनुपम शुक्ला ने समस्त परिषदीय विद्यालयों में वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजन के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि मानव जीवन को सुखी समृद्ध एव संतुलित बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण का विशेष महत्व है।

वृक्षारोपण से प्रकृति का संतुलन भी बना रहता है जो मानव जीवन के लिए कल्याणकारी होता है। मानव सभ्यता का उदय भी इन वृक्षों की ही गोद में हुआ है। मानव को प्रकृति से आज तक जो कुछ भी प्राप्त हुआ है उसके निरंतर प्राप्ति के लिए वृक्षारोपण की अति

आवश्यकता है अतः हम सभी को कम से कम एक अवश्य वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए उसकी देखरेख छोटे बच्चों की तरह करनी चाहिए । संकुल शिक्षक अमित सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय कायमपुरा में सोनी राजावत, कंपोजिट विद्यालय सोरों में अब्दुल हमीद, प्राथमिक विद्यालय नगला टांकन में अरुण कुमार, प्राथमिक विद्यालय रठूरी में वीर सिंह, प्राथमिक विद्यालय विरतिया में दिलीप कुमार के निर्देशन में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *