
हरि न्यूज
इटावा।विकासखंड ताखा में खंड शिक्षा अधिकारी अनुपम शुक्ला ने छात्र उपस्थिति और नामांकन बढ़ाने के उद्देश्य से स्कूल चलो रैली अभियान आयोजन के निर्देश दिए हैं। उक्त निर्देश के क्रम में आज कंपोजिट विद्यालय सोरों में प्रभारी प्रधानाध्यापक अब्दुल हमीद के नेतृत्व में रैली का आयोजन किया गया। रैली स्कूल से निकल कर नगला पृथी, सोरों, घिसैला पहुंची। रैली में बच्चे विभिन्न तरह के नारे लगाते हुए चल रहे थे। एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा, हर घर में एक दीप जलेगा हर बच्चा स्कूल चलेगा, मम्मी पापा हमें पढ़ाओ स्कूल में नाम लिखाओ, आधी रोटी खाएंगे स्कूल जरूर जाएंगे आदि नारे लगाए। इस अवसर पर अवनीश शर्मा ,अमित सिंह ,राजकुमार ,शिवकुमार, नीलम यादव, रानी देवी ,अलका देवी ,अनार देवी आदि उपस्थित रहे।
