
हरि न्यूज
नजीबाबाद।भाजपा गजरौला पाईमार मंडल के बूथों पर मन की बात कार्यक्रम को सुना गया उसके बाद एक पेड़ मां के नाम से सभी बूथों पर पौधारोपण किया गया इस अवसर पर सभी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं ने नीम पीपल अमरूद बरगद सहजन आदि पेड़ों को लगाया गया भाजपा जिला मंत्री बलराज त्यागी ने कहा कि हमें शत प्रतिशत बूथों पर पौधारोपण करना होगा गजरौला परिवार मंडल के अध्यक्ष ने कहा कि हमारा लक्ष्य हर व्यक्ति का एक पौधा होना चाहिए इसी धारणा के साथ हमें पौधारोपण करना है भाजपा सोशल मीडिया पिछड़ा मोर्चाके जिला प्रमुख रितेश सैन ने कहा कि हर बूथ पर पौधारोपण के साथ-साथ उनका लालन-पालन उनकी देखरेख भी ठीक से करनी चाहिए उनका संरक्षण भी करना हमारा कर्तव्य है।
