
हरि न्यूज
देहरादून। उत्तराखंड की ज्वालापुर विधान सभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक रहे सुरेश राठौर का भाजपा ने छः साल के लिए निष्कासित कर दिया है बताते चलें कि ज्वालापुर के पूर्व विधायक सुरेश राठौर का उत्तर प्रदेश सहारनपुर की रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला सनावर के साथ संबंधों को लेकर पिछले एक साल से सोशल मीडिया पर खासी फजीहत हो रही थी, जिसका संज्ञान लेते हुए भाजपा के शीर्ष मंडल ने अब अपना पल्ला झाड़ना ही अच्छा समझा, आज भाजपा के प्रदेश कार्यालय के अनुसार पूर्व विधायक सुरेश राठौर को भाजपा ने 6 वर्षो के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है,उक्त निष्कासन को लेकर जब सुरेश राठौर से बात करनी चाही तो पूर्व विधायक ने फोन नहीं उठाया।
