उत्तर प्रदेश में 2027 में बनेगी बसपा की सरकार: जाफर मलिक

उत्तराखंड हरिद्वार


जनता याद कर रही है बसपा का शासन:गिरीश चंद्र

हरि न्यूज
नजीबाबाद। बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में बसपा की विधानसभा कमेटी में सेक्टर कमेटी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बसपा शासनकाल में हुए जनहित के कार्य की उपलब्धि के बारे में विस्तार से बताया गया और बसपा के बूथ कमेटी को तेजी के साथ विस्तार पर बल दिया गया और अन्य पार्टियों से आए हुए कार्यकर्ताओ को भी बसपा में शामिल किया गया और सुरेंद्र सिंह को विधानसभा क्षेत्र प्रभारी बनाया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जाफर मलिक मुख्य मंडल प्रभारी( मुरादाबाद बरेली मेरठ) ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा में बूथ कमेटी का संगठन ईमानदारी से बन जाए तो 2027 में प्रदेश में बसपा की सरकार बनने से कोई रोक नहीं सकता, हमें गांव-गांव जाकर बूथ कमेटी को मजबूत बनाना है और बसपा के शासन में हुए जनहित के कार्यो को बताना है,उन्होंने मुस्लिम
समाज का आह्वान हुए करते कहा कि बसपा मुस्लिमो की सच्ची हितैषी है,जो काम बसपा ने मुसलमानो के लिए किया है वह काम आज तक कोई भी सरकार नहीं कर सकती,उन्होंने बताया कि बसपा के शासनकाल में अल्पसंख्यक आयोग की स्थापना की गई उर्दू फारसी विश्वविद्यालय की स्थापना की गई मुस्लिम समाज के पिछड़ी जाति के छात्रों को वजीफा दिया गया और उनका जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया और सबसे ज्यादा उर्दू टीचरों की भर्ती बसपा सरकार में हुई प्रदेश के अंदर अगर बदलाव आ सकता है तो बसपा ही ला सकती है।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद गिरीश चंद्र ने बताया कि जनता बसपा के शासनकाल को याद कर रही है,क्योकि जो काम बसपा में कार्यकर्ताओं के कहने से हो जाता था,आज की सरकार में वह काम विधायक के कहने से भी नहीं होता है।
उन्होंने आगे कहा कि बसपा के वोट को बांटने के लिए कुछ नेता काशीराम जी का नाम लेकर कहते फिर रहे हैं कि वह काशीराम जी का चेला है जबकि काशीराम जी चमचों से सावधान रहने के लिए कहते थे ,बल्कि समाज को नुकसान पहुंचाते हैं और और ऐसे लोग काशीराम के सिद्धांत को भी नहीं अपनाते हैं क्योंकि मान्यवर काशीराम  ने संकल्प लिया था कि मैं कभी शादी नहीं करूंगा मैं अपने पास कोई जमीन ज्यादा नहीं रखूंगा और ना ही कोई मेरे पास धन दौलत होगी उन्होंने आगे कहा कि बसपा शासनकाल में लाखों बेरोजगारों को बसपा ने नौकरी का पिटारा खोलकर रोजगार देने का काम किया। बसपा के शासन में कई लाख अध्यापक, सफाई कर्मचारी, पुलिस की भर्ती में शामिल हुए बसपा शासन में लाखों आवास विहीन लोगों के लिए काशीराम कॉलोनी बनाई गई लेकिन विपक्षी सरकारों ने काशीराम कॉलोनी को आवंटन अभी तक नहीं किया है।बैठक में अन्य दलों से इफ्तार कुरैशी राशिद कुरैशी शाकिर कुरैशी शाहवेज कुरेशी आदि बसपा में शामिल हुए। कार्यकर्ताओं का फूल मालाओ से स्वागत किया गया।बैठक की अध्यक्षता धर्मपाल सिहं रवि ने की, बैठक का संचालन नरेंद्र कुमार रवि ने किया।बैठक में दिलीप कुमार उर्फ पिंटू जिला अध्यक्ष, नंदराम प्रजापति जिला महासचिव विजेंद्र कश्यप जिला संयोजक, धर्मपाल सिंह रवि विधानसभा प्रभारी महेंद्र सिंह एडवोकेट ,नरेंद्र कुमार रवि विधानसभा अध्यक्ष ,खुर्शीद आलम एडवोकेट, डॉक्टर कलवा सिंह विधानसभा महासचिव इफ्तेखार भूरे ,राजेश कुमार,ॠंषिपाल गौतम,नरपाल,खानसिहं हर्ष, सेक्टर अध्यक्ष अनिल कुमार ,अजय कुमार, सुनील कुमार ,वीरेंद्र सिंह अशोक कुमार,अनुज ,दिनेश कुमार अकील,छत्रपाल सिंह ,नाथू सिंह सैनी, अशोक वाल्मीकि डॉक्टर राम सिंह ,अयूब राईन कु0 लक्ष्मी ,छोटे सिहॕ ,डाॕ0राकेश रवि, यूनुस प्रधान, भोले प्रधान,अजेंदर, सुरेंदर सिहं,टीकम कश्यप,अशोक कुमार,आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *