
हरि न्यूज/नीरज अग्रवाल
हरिद्वार, 18 जून। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर विकास कालोनी निवासी नूपुर गोयल को बूके देकर सम्मानित किया और उनका उत्साह बढ़ाया। इस दौरान संरक्षक आरपी अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज की बेटियां धर्मनगरी का गौरव बढ़ा रही है। शिक्षित समाज ही राष्ट्र की उन्नति में योगदान दे सकता है। नूपुर गोयल ने नीट परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बेटियों को शिक्षा के समान अवसर मिलने चाहिए। संस्थापक अशोक अग्रवाल एवं अध्यक्ष विनीत अग्रवाल ने नूपुर गोयल को बधाई देते हुए कहा कि बेटियां बेटों से किसी प्रकार कम नहीं है। होनहार नुपुर गोयल ने कठिन मानी जाने वाली नीट परीक्षा पास कर परिवार एवं समाज का मान सम्मान बढ़ाया है। संस्था उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है। अशोक अग्रवाल ने कहा कि संस्था की और से बोर्ड और अन्य परीक्षाओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले मेधावी बच्चों को सम्मानित कर रही है। इस दौरान नूपुर गोयल के पिता मुकुल गोयल, ताऊ विपुल गोयल का भी स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में रविंद्र गुप्ता, जय भगवान गुप्ता भी शामिल रहे।