नकली नोट के साथ नगर कोतवाली पुलिस ने किये 02 संदिग्ध गिरफ्तार

उत्तराखंड हरिद्वार

सप्तऋषि क्षेत्र में चैकिंग के दौरान पकड़ में आए कार सवार,नकली नोटो को हरिद्वार में चलाने की थी प्लानिंग

हरि न्यूज

हरिद्वार।चारधाम यात्रा एवं लगातार धर्म नगरी हरकीपैडी में स्नान व पर्वो के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार द्वारा जनपद में सभी थाना प्रभारियो को सतर्क दृष्टि बनाये रखने व जनपद में सभी आने -जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियो एवं वाहनो की कडाई से चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया था।

उक्त दिशा-निर्देशो के क्रम में कोतवाली नगर हरिद्वार ने दिनांक 13.06.2025 को चौकी सप्तऋर्षि थाना क्षेत्रान्तर्गत संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियो की चैकिंग के दौरान संदिग्ध वाहन कार को चैक किया तो उसके अन्दर बैठे 02 संदिग्ध गौरव जेब से 500-500 रुपये के कुल 15 नोट तथा प्रिन्स की जेब से 100-100/- के रुपये के कुल 102 नोट बरामद हुये हैं।

पूछताछ में दोनों संदिग्ध ने बताया कि आजकल हरिद्वार में काफी भीड-भाड हो रखी है जिसका फायदा उठाकर बाजार में हम लोग नकली नोट चलाने की योजना बनाकर आए थे। गौरव व प्रिन्स उपरोक्त से बरामद नकली नोटो को कब्जे में लिया गया व दोनो को गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध थाना कोतवाली नगर हरिद्वार में मु0अ0स0- 401/2025 धारा-180 BNS का अभियोग पंजीकृत किया गया। दोनो अभि0गण को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

नाम पता आरोपित-
1- गौरव पुत्र सतीश कुमार निवासी C-179 नियर ओल्ड पोस्ट आफिस डबुआ कालोनी थाना इबुआ जिला फरीदाबाद हरियाणा उम्र 28 वर्ष,
2- प्रिंस पुत्र रविन्द्र निवासी गली नं0 5 विकास कुंज लोनी थाना टोनीका सिटी जिला गाजियाबाद उ0प्र0 उम्र 19 वर्ष

बरामदगी का विवरण
(कुल बरामद नकली धनराशि 17700/-रुपये)
500-500/- रुपये के कुल 15 नोट- (गौरव से बरामद)
100-100/- रुपये के कुल 102 नोट -(प्रिन्स से बरामद)

पुलिस टीम के नाम

  1. प्रभारी निरीक्षक श्री रितेश शाह
  2. निरीक्षक वीरेन्द्र चन्द रमोला
  3. उ0नि0आशीष नेगी
  4. हे0का0 प्रदीप पवांर
  5. कानि0 जसविन्दर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *