
हरि न्यूज
हरिद्वार।महानगर काँग्रेस ने भाजपा नेत्री मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की।
शुक्रवार को महानगर काँग्रेस के पदाधिकारियों ने भाजपा नेत्री मामले में प्रेस क्लब हरिद्वार में वार्ता कर इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मामले में जल्द उच्च स्तरीय जांच नही होती है तो पार्टी सड़को पर उतारने का काम करेगी।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ता बता दे कि हरिद्वार में भाजपा की पूर्व महिला मोर्चे की जिला अध्यक्ष रही अनामिका शर्मा पर अपनी ही नाबालिक बेटी के यौन शोषण करवाने का आरोप उसके पति ने लगाया था।जिसके बाद अनामिका सहित उसके दो दोस्तों को संबधित धाराओं में जेल भेज दिया गया।महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि इस पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि इस भाजपा नेत्री को पार्टी के बड़े नेताओं का संरक्षण प्राप्त था जिसका खुलासा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में यदि जल्द उच्च स्तरीय जांच नही होती तो वे अंकिता भंडारी ओर शांतरशाह मामले की ही तरह सड़को पर उतर कर सरकार पर दबाव बनाने का काम करेगी।