गंगा प्राणी मात्र को जीवन दान ही नहीं देती, मुक्ति भी देती:राम अवतार सैनी

उत्तराखंड

हरि न्यूज

बिजनौर। महाराजा भागीरथ की कठिन तपस्या से मां गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ। गंगा प्राणी मात्र को जीवन दान ही नहीं देती, मुक्ति भी देती हैं। इसी कारण विदेशों तक में गंगा की महिमा गाई जाती हैं। ये उदगार नूरपुर विधायक राम अवतार सैनी ने महाराजा भागीरथ सैनी सेवा आश्रम नवलपुर बैराज पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।
गुरुवार को गंगा दशहरा के अवसर पर महाराजा भागीरथ सैनी सेवा आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक राम अवतार सैनी ने कहा कि सैनी समाज में अनेक महापुरुषों ने जन्म लिया है जिनमें महाराजा भागीरथ भी थे उनकी कठिन तपस्या से पृथ्वी पर गंगा का अवतरण हुआ गंगा प्राणी मात्र को जीवन दान देती है। उन्होंने आश्रम परिसर के पुनरुद्धार के लिए अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। आश्रम कमेटी के अध्यक्ष सूरजमल सैनी ने कहा कि आश्रम का पुनरुद्धार किया जाना जरूरी है जिसमें समाज के सभी व्यक्तियों का आर्थिक सहयोग चाहिए उन्होंने बताया कि आश्रम में टीन शेड चार दिवारी एवं शौचालय का निर्माण होना है उन्होंने बैठक में आए सभी व्यक्तियों से आश्रम के पुनरुद्धार के लिए आर्थिक सहयोग की अपील की। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा भागीरथ की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण करके किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने एक राय होकर आश्रम के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्प व्यक्त किया। कार्यक्रम को मास्टर राजपाल सैनी, सैनी सभा के अध्यक्ष प्रधान कल्याण सिंह सैनी निजामतपुरा, इंद्रपाल सैनी अमर सिंह सैनी लोकेश सैनी अरविंद सैनी राकेश सैनी प्रधान कल्याण सिंह सैनी घनु वाला, मोहित सैनी धामपुर, पत्रकार मदनपाल सैनी, प्रधान सुरेश सैनी, अनिल सैनी ओमप्रकाश सैनी आश्रम के महंत आदित्य दास महाराज, सरिता सैनी चंदन सैनी कलवा सिंह सैनी इंजीनियर कपिल सैनी डॉक्टर शिवराज सैनी, सूरजमल सैनी, सभासद ललित सैनी रोबिन सैनी ने संबोधित किया। कार्यक्रम में सैनी समाज के काफी संख्या में व्यक्ति मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता श्याम सिंह सैनी ने की तथा संचालन देवेंद्र सैनी ने किया। कार्यक्रम के अंत में आश्रम के महंत आदित्य दास महाराज एवं अध्यक्ष सेवानिवृत्त फ्लाइंग ऑफिसर सूरज मल सैनी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *