प्रेम सौहार्द से मनाए ईद उल अजहा का त्यौहार -उप जिलाधिकारी

उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज

नजीबाबाद।मंडावली थाना परिसर में एक शांति समिति की बैठक का आयोजन जिसमें पहुंचे एसडीएम विजय शंकर द्वारा आगामी त्योहार को लेकर थानाध्यक्ष और क्षेत्र के लोगो को दिशा निर्देश दिए गए मंडावली थाना प्रांगण में आगामी त्यौहार ईद उल अजहा को लेकर एक शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया।

जिसकी अध्यक्षता एस डी एम विजय शंकर द्वारा और कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह के द्वारा किया गया एसडीएम विजय शंकर ने कहा की आगामी ईद उल अजहा का त्यौहार प्रेम पूर्वक मनाए किसी भी नई परंपरा का चलन ना किया जाए जिस प्रकार पारंपरिक तरीके से त्योहार को मानते हुए आ रहे हैं उसी प्रकार से त्योहार को मनाए खुले स्थानों पर कुर्बानी ना करें, केवल चिन्हित स्थानों पर ही कुर्बानी को किया जाए, जिस मार्ग से कुर्बानी के लिए जाया जाता है उसी मार्ग को ही अपनाया जाए मस्जिदों और ईदगाहों के आसपास सफाई की विशेष व्यवस्था बनाकर रखें अपशिष्ट को गहरा गड्ढा खोदकर कर दबाया जाए त्योहार पर बिजली की विशेष व्यवस्था बनाए रखने के लिए जे ई और एसडीओ को आदेशित किया गया की त्योहार पर बिजली आपूर्ति बाधित न हो कानून की गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी त्यौहार को मनाए थाना अध्यक्ष राम प्रताप सिंह को निर्देशित किया कि दी गई गाइडलाइन का पालन करना सुनिश्चित कराए कानून का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल ने भी सभी लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में ईद के त्यौहार को मनाने की अपील की उन्होंने कहा कि हम सब जिस तरह से दूसरे त्यौहार मनाते हैं नई परंपराओं से परहेज करते हुए इस त्यौहार को भी शांति प्रेम और संभव के साथ मनाएं इस अवसर पर हम सबको बुराइयों की कुर्बानी देने की आवश्यकता है थाना अध्यक्ष राम प्रताप सिंह ने सभी उपस्थित ग्राम प्रधानों सदस्य क्षेत्र पंचायत गणमान्य नागरिकों से अपील की परंपरागत ढंग से ही मनाने की अपील की और कहा कि जहां जिस गांव में कुर्बानी होती है कुर्बानी सिर्फ वही करें उसमें भी पर्दे का प्रयोग करें कुर्बानी का कोई भी अवशेष सड़कों पर इधर-उधर नगर न गिरने पाए तथा कुर्बानी के फोटो वीडियो आदि सोशल मीडिया पर किसी भी व्यक्ति के द्वारा अपलोड ना किया जाए ऐसा करने पर दोषी के खिलाफ कानून शक्ति से पेश आएगा चौधरी ईशम सिंह ने सभी से अपील करते हुए कहा कि परंपरागत ढंग से त्योहार मनाए ऐसा कोई कृत्य ना करें जिससे कि भावनाओं को ठेस पहुंचे त्योहार प्रेम से मनाने के लिए आपसी प्रेम सद्भाव का ध्यान रखें इस बीच राकेश कुमार प्रजापति, नवबहार सिंह, शहाबुद्दीन ठेकेदार, गजेंद्र सिंह मलिक,हाजी नसीम अंसारी, वाजिद मकरानी, नरपाल सिंह, माजिद हुसैन, मौ साजिद, नरपत सिंह, आसिफ हुसैन, रविंद्र सिंह, इरफान, यूनुस डॉ मयंक चौहान, मोहम्मद माजीद हुसैन, कपिल राजपूत, दिलीप कुमार बौद्ध, जोगराज सिंह, निसार अहमद, मोहम्मद मुस्तफा, मुस्तकीम अहमद, अब्दुल रहमान अल्वी, आकाश ठाकुर, वाहिद अहमद, महेंद्र सिंह कश्यप,फरीद अहमद, विपिन त्यागी, कन्हैया सिंह मास्टर ब्रह्पाल सिंह,आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *