राजकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय वजीराबादी खड़खडी हरिद्वार में आयोजित हुई कार्यशाला

उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज

हरिद्वार।सुप्रयास कल्याण समिति के महामंत्री डॉ सत्यनारायण ने उन्नत भविष्य एवं व्यक्तित्व विकास योजनांतर्गत राजकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय वजीराबादी खड़खडी हरिद्वार में आयोजित कार्यशाला में छात्राओं के शारीरिक,बौद्धिक कुशाग्रता एव अपनी स्मरण व अध्ययन क्षमता विकसित सम्बन्धी संवाद पर अपने उद्बोधन से बच्चों का मार्गदर्शन किया।उन्होंने छात्राओं को अभी से किस प्रकार अपने जीवन के लक्ष्यों IAS, PCS, Medical, Advocate, एवं private sector आदि में उच्च पदों पर पहुंच अपनी प्रतिभा का श्रेष्ठतम प्रदर्शन कर सकें ,विषयक जानकारी प्रदान की साथ ही उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करने का प्रयत्न किया गया।

भारतीय सेना के साथ अपना समर्थन व उनकी विजय की कामना के साथ कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया । प्रधानाचार्या श्रीमती सरिता सिंह, एवं अध्यापिका श्रीमती शालिनी , श्रीमती हेमलता , श्रीमती अंजुम नेगी , श्रीमती सबर्नी सोलंकी , श्रीमती संगीता ,श्रीमती ज्योति शुक्ला सहित कक्षा 9th व 10th की छात्राओं ने प्रतिभाग लिया।*इस विद्यालय की विशेषता यह है कि अत्यंत निर्बल आर्थिक क्षेत्र की छात्राएं समुचित संसाधनों के अभाव में भी अनेक वर्षों से बोर्ड परिक्षाओं में प्राइवेट स्कूलों के समकक्ष परिणाम प्रदान करते आ रहे हैं।अध्यापिकाओं व राजकीय नीति के परिणाम स्वरूप ही निर्बल क्षेत्र की छात्राओं के लिए यह विद्यालय वरदान बन रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *