
हरि न्यूज
हरिद्वार। भूपतवाला फ्लाई ओवर के नीचे शौचालय निर्माण के लिए कांग्रेस के कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष नितिन यादव यदुवंशी ने साथियों सहित हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव मनीष सिंह को ज्ञापन दिया।
नितिन यादव यदुवंशी ने कहा भूपतवाला पावन धाम चौक, दूधाधारी चौक से लेकर शांतिकुंज तक फ्लाई ओवर के नीचे शौचालय नहीं है। जिससे यात्रियों व लोकल नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शौचालय नहीं होने से यात्रा पर आये दिन खुले में शौच करने पर विवश है। अगर फ्लाई ओवर के नीचे शौचालय होंगे तो यात्रियों को परेशानी कम होगी।
समाजसेवी कपिल जौनसारी ने कहा एच.आर.डी.ए को पावनधाम चौक , दूधाधारी चौक, व शांतिकुंज के पास फ्लाई ओवर के नीचे शौचालय जरूर बनाने चाहिए। क्योंकि यहां यात्रियों की काफी आवाजाही रहती है। जिससे भीड़ भाड़ वाला इलाका होने के कारण यहां शौचालय का निर्माण जरूरी है।