
शराबी के विरुद्ध कोतवाली सिविल लाइन रुड़की द्वारा की जाएगी आवश्यक कार्रवाई
हरि न्यूज
हरिद्वार /रुड़की। 31 जुलाई 2024 को समय 21:00 बजे फायर स्टेशन रुड़की को प्राप्त सूचना के आधार पर फायर यूनिट रुड़की तत्काल घटनास्थल मलकपुर खंजरपुर थाना सिविल लाइन पहुंची जहां पर देखा तो एक अश्वनी नाम के नशेड़ी प्रवृत्ति के व्यक्ति ने अपने ही घर में कपड़ों में आग लगा रखी थी जहां पर एक सिलेंडर भी रखा था जिसे परिजनों द्वारा निकाल कर दूर ले जाया गया एवं पानी आदि डालकर आग को बुझा दिया गया है।आग से कपड़े आदि जल गए हैं अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है फायर यूनिट द्वारा घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया एवं नशेड़ी व्यक्ति को आवश्यक हिदायत भी दी गई मौके पर उक नशेड़ी व्यक्ति अश्विनी पुत्र हरि सिंह मौजूद था जिसे परिजनों पत्नी एवं बेटी की शिकायत पर कोतवाली सिविल लाइन पर लाकर सुपुर्द किया।थाना सिविल लाइन द्वारा उक्ति व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।घटनास्थल पर टीम में लीडिंग फायर मैन अतर सिंह राणा चालक विपिन सिंह तोमर फायर मैन हरीश राणा फायर मैन अभिषेक राज मौजूद रहे।