कावड़ मेला में हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़े स्मैक सप्लाई करने वाले दो तस्कर

उत्तराखंड हरिद्वार

आरोपियों के कब्जे 48 ग्राम अवैध स्मैक व 02 इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद व 02 मो0 सा0 बरामद

हरि न्यूज/प्रमोद गिरि

हरिद्वार।कांवड़ मेले में व्यस्तता के साथ-साथ नशा तस्करों पर पुलिस की सर्तक निगाहें जारी हैं।हरिद्वार पुलिस का नशे के विरुद्ध लगातार अभियान जारी है नशा मुक्त करने के उदेश्य के अनुक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद हरिद्वार में वर्तमान में कांवड़ मेला के दृष्टिगत नशे व नशे के कारोबार में लिप्त माफियाओं के विरूद्ध सघंन अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे।आदेश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर द्वारा पुलिस टीम का गठन कर वर्तमान में कांवड मेला के दृष्टिगत,अवैध स्मैक व अवैध शराब का कारोबार करने वाले तस्करों के विरूद्ध आवश्यक कार्वयाही करने हेतु रवाना किया गया।पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत शान्ति एवं कानून व्यवस्था व कांवड़ मेला के दृष्टिगत चैकिंग/गस्त करते हुए शक्ति विहार कलोनी से आसफनगर झाल जाने वाली नहर पर दौराने चैकिंग मोटर साईकिल सवार मौ0 ताहिर पुत्र अब्दुल वहाब निवासी ग्राम कोटवाल आलमपुर थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार व मोटर साईकिल सवार मौ0 असलम पुत्र अब्दुल कय्यूम निवासी ग्राम पाडली गुर्जर रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार को चैक कर वाहन सम्बन्धी कागजात तलब किये गये तो दिखाने में कासिर रहे तथा सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने अपने पास स्मैक होना बताया तथा बताया कि स्मैक को नहर पटरी पर कावडियों को बेचने के लिए जा रहे थे।परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा आरोपी मौ0 ताहिर पुत्र अब्दुल वहाब निवासी ग्राम कोटवाल आलमपुर थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार के कब्जे से से बरामद 29.50 अवैध स्मैक व एक अदद इलैक्ट्रानिक तराजू व आरोपी मौ0 असलम पुत्र अब्दुल कय्यूम निवासी ग्राम पाडली गुर्जर रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार के कब्जे से बरामद 18.50 ग्राम स्मैक तथा मोटर साईकिल डिस्कवर व मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस के साथ पकड़ा गया।उक्त सम्बन्ध में आरोपी के विरुद्ध एनड़ीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में नरेन्द्र पन्त (क्षेत्राधिकारी) रूड़की, गोविन्द कुमार (SHO)गंगनहर, उ0नि0 विपिन कुमार,हे0कां0 इसरार, हो0गा0 मौ0 तासीन शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *